घोर कलयुग! फिर एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ भागी, अगले हफ्ते होनी थी बेटी की शादी
शादी से पहले सास-दामाद का चौंकाने वाला कदम
बस्ती जिले में एक महिला अपनी बेटी की शादी से पहले ही उसके होने वाले दामाद के साथ भाग गई, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। इस घटना ने रिश्तों को तार-तार कर दिया है और परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फरार महिला के पति का कहना है कि मेरी पत्नी उसी के पास है. उसकी गुशुदगी की रिपोर्ट गोंडा के संबंधित थाने में दर्ज कराई कई है।
यूपी में सास और होने वाले दामाद के भागने का एक और ताजा मामला सामने आया है। इससे पहले, अलीगढ़ जिले में एक युवक अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया था। इस बार रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर बस्ती जिले से आई है। यहां भी एक महिला अपने दामाद के साथ भाग गई है जिसने उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी। परिजनों ने इस घटना के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक युवक पर अपनी सास के साथ भागने का आरोप लगा है। यह बात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। दुबौलिया पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी पड़ोसी जिले गोंडा के खोड़ाडे थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई थी। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई थी। किसी कारणवश युवक के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया, लेकिन युवक की सास से बातचीत जारी रही।
सास-दामाद भाग गए
हालांकि, जिस युवक के साथ सास भागी है, उस युवक से बेटी की शादी होनी थी. मगर किसी कारण वश युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया, लेकिन युवक होने वाली सास से बातचीत करता रहा। ऐसे में दोनों के बीच हो रही बातचीत प्रेम में बदल गया और मौका देख दोनों फरार हो गए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। भागने वाली सास अपने होने वाले दामाद के साथ उस वक्त भागी जब खुद की बेटी की शादी 9 मई को होनी थी। ऐसे में इस बेशर्म करतूत से घर वाले मुंह दिखाने के लायक नहीं बचे हैं।
15 मई को होगी शादी
वहीं, खबर है कि लड़की की शादी अब दूसरे युवक के साथ तय हो गई है। लड़की की शादी अब 9 मई के बदले 15 मई को होनी हैं। इसी बीच ऐसी घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। फरार महिला के पति का कहना है कि मेरी पत्नी उसी के पास है. उसकी गुशुदगी की रिपोर्ट गोंडा के संबंधित थाने में दर्ज कराई कई है।
Canada Election: खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह और NDP की करारी हार