टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमृतसर में जहरीली शराब का आतंक, 14 लोगों की मौत, 6 की हालत नाजुक

अमृतसर में जहरीली शराब का कहर, 14 की मौत, 6 गंभीर

04:39 AM May 13, 2025 IST | Neha Singh

अमृतसर में जहरीली शराब का कहर, 14 की मौत, 6 गंभीर

अमृतसर में जहरीली शराब के सेवन से 14 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Advertisement

Punjab News: पंजाब के अमृतसर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मजीठा इलाके के मड़ई और भागली गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार, यह मामला अमृतसर जिले के दो गांवों मड़ई और भागली से जुड़ा है, जहां पर लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया था. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह गिरफ्तार

एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण), मनिंदर सिंह ने मीडिया को दी गई जानकारी में बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने नकली शराब के मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. प्रभजीत को इस गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. उसके खिलाफ धारा 105 बीएनएस और 61ए एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उसके भाई कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू, साहिब सिंह उर्फ सराय, गुर्जंत सिंह और निंदर कौर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

‘सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश’

सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शराब माफिया के खिलाफ सख्त जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस पूरे अवैध शराब नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोगों में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि जहरीली शराब के सेवन से कई घरों के चिराग बुझ गए हैं. यह कोई पहली बार नहीं है जब पंजाब या अन्य राज्यों में इस तरह की घटनाएं हुई हों. इससे पहले भी बिहार, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में नकली शराब से मौतों के कई मामले सामने आ चुके हैं.

पंजाब-हरियाणा जल विवाद: राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता दें, मतभेद भूलें: अनिल विज

Advertisement
Next Article