Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आतंकी आसिफ का घर ब्लास्ट से उड़ाया, आदिल के घर चला बुलडोजर, JK पुलिस का बड़ा एक्शन

जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों के घर किए ध्वस्त

04:04 AM Apr 25, 2025 IST | Neha Singh

जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों के घर किए ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले के आतंकी आसिफ के घर को विस्फोटक से उड़ा दिया और आतंकी आदिल के घर पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचे और सुरक्षा समीक्षा की। पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की धमकी दी, जिससे पाकिस्तान में खौफ है।

पहलगाम हमले के बाद जम्मु कशमीर हाई-अलर्ट पर है। सेना और पुलिस की बैठक लगातार जारी है। भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी आतंकियों को ढ़ूढ़ने के लिए अभियान छेड़ दिया है। इस बीच त्राल में जम्मू कश्मीर पुलिस आतंकी आसिफ के घर पहुंची। बताय जा रहा है उसके घर में विस्फोटकों का जखीरा था। जब पुलिस आसिफ के घर पहुंची तब, वहां अचानक धमाका हो गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी आदिल के घर पर भी बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया।

Advertisement

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचे

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं। यहां से वे सीधे विक्टर फोर्स मुख्यालय जाएंगे और सुरक्षा समीक्षा करेंगे। वे कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे घाटी में जारी सुरक्षा हालात और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन के प्रयासों की समीक्षा करेंगे।

पीएम की धमकी से खौफ में पाकिस्तान

पीएम मोदी ने गुरूवार को कहा कि भारत सरकार आतंकवाद की बची खुची जमीन भी खत्म कर देगी। आतंकियों को चुन-चनकर मारा जाएगा। कश्मीर में हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान में पले बढ़े हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले की प्लानिंग के दौरान एक आतंकी दो बार पाकिस्तान गया था। ऐसे में पाकिस्तान में भारत सरकार की कार्रवाई को लेकर डर है। पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर अपने जवानों की संख्या बढ़ा दी है और उन्हें बंकरों में रहने को कहा है।

बांदीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़

बांदीपोरा के बाजीपोरा इलाके में ऑपरेशन शुरू हो गया है। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बांदीपोरा जिले के अजस इलाके के कुलनार बाजीपोरा के जंगलों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू करने के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग की आवाज सुनी। इलाके में 1-2 आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली है। सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया है।

अरब सागर में नौसेना का मिसाइल परीक्षण, INS Surat ने भेदा लक्ष्य

Advertisement
Next Article