अनंतनाग बस स्टैंड पर आतंकी हमला , एक की मौत , दो घायल
NULL
जम्मू & कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले होने कि खबर है ये हमला अनंतनाग बस स्टैंड पर पुलिस पर हुआ है । इस हमले में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की खबर आ रही है। वहीं 2 पुलिसकर्मी घायल हुए है।
खबरों के मुताबिक आतंकवादियों ने अनंतनाग बस अड्डे के पास पुलिस कर्मियों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें कांस्टेबल इम्तियाज अहमद की जान चली गई। इस हमले में कॉन्स्टेबल शबीर अहमद घायल हो गए।
जम्मू & कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वही ये भी बताया जा रहा है कि अनंतनाग में जिस जगह पर आतंकी हमला हुआ है । वहां से करीब 500 गज की दूरी पर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एक बैठक में शामिल होने वाले हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह 4 दिनों के जम्मू-कश्मीर पर हैं। इस दौरान वह राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करेंगे। गृह मंत्री जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा के सिलसिले में इस बैठक में शिरकत करने वाले हैं।
इससे पहले शनिवार को बारामूला जिले के सोपोर में एक गांव में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी को मार गिरायाा गया।