Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बांदीपोरा में दबोचा गया आतंकी, टारगेट किलिंग को देने वाला था अंजाम

सुरक्षाबलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी को गिरफ्तार किया।

05:19 AM Dec 22, 2024 IST | Ranjan Kumar

सुरक्षाबलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी को गिरफ्तार किया।

सुरक्षाबलों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी को गिरफ्तार किया। आतंकी टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाला था। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है। बांदीपोरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पहले स्थानीय युवक आतंकी संगठन में सक्रिय हुआ है। वह बांदीपोरा में टारगेट किलिंग को अंजाम दे सकता है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने संभावित ठिकानों पर नजर रखना शुरू कर दी। बांदीपोरा में कुछ रास्तों पर विशेष नाके लगाए गए। शाम सात बजे नाका पार्टी ने युवक को पैदल चलते देखा। नाका पार्टी उसे रुकने का संकेत करती, उससे पहले उक्त युवक भागने की कोशिश करने लगा। नाका पार्टी ने पीछा कर उसको पकड़ लिया। गिरफ्तार आतंकी की पहचान वाशिम अहमद मलिक के रूप में हुई है। वह गुंडपोरा रामपोरा बांदीपोरा का रहने वाला है। उससे एक पिस्तौल, एक हथगोला और 15 कारतूस मिले हैं।

दो ओवरग्राउंड वर्करों के खिलाफ आरोप-पत्र दायर

एनआईए ने उत्तरी कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों के लिए हथियार और पैसे का इंतजाम करने वाले दो ओवरग्राउंड वर्करों के खिलाफ जम्मू स्थित विशेष अदालत में शनिवार को आरोप-पत्र दायर किया। आरोपी वहीद उल जहूर और मुबशिर मकबूल मीर इंटरनेट समेत विभिन्न माध्यमों से जम्मू-कश्मीर और गुलाम जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों एवं उनके हैंडलरों के संपर्क में थे। एनआईए के अनुसार पुलिस ने 30 जून 2024 को वहीद उल जहूर को पकड़ा था। उससे दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 41 कारतूस, दो ग्रेनेड और आइईडी बनाने का सामान बरामद हुए थे। वहीद उल जहूर ने हिजबुल मुजाहिदीन के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया। उसने बताया कि वह हिजबुल के लिए लंबे समय से ओवरग्राउंड वर्कर काम कर रहा है। उसके साथ एक और ओवरग्राउंड वर्कर है। उसका नाम मुबशिर है।

Advertisement

आपत्तिजनक साजो-सामान मिले

पुलिस ने मुबशिर को भी गिरफ्तार किया। उससे भी आपत्तिजनक साजो-सामान मिले हैं। जांच में पता चला कि मुबशिर हिजबुल मुजाहिदीन के लिए पैसे का बंदोबस्त करता है। प्रवक्ता ने बताया कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर एनआईए ने कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के लिए हथियारों और पैसे की आपूर्ति के पूरे तंत्र का पता लगाने के लिए जांच जारी रखी है।

यारबु में दो ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के यारबु (सोपोर) में आतंकियों के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ चल रही है। पुलिस और सेना के संयुक्त कार्यदल ने सोपोर में डांगीवाचा से कुछ दूरी पर यारबुग में विशेष सूचना पर नाका लगाया था। नाका पार्टी ने वाहनों और लोगों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान आतंकियों के दो ओवरग्राउंड वर्करों को पकड़ा। उनसे एक पिस्तौल, पांच कारतूस, दो हथगोले और 10 हजार 600 रुपये मिले। उनकी पहचान रशीद अहमद बट और साजिद इस्माइल हारु के रूप में हुई।

Advertisement
Next Article