Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tesla Model Y के फेवरेट कलर को लेने के लिए देने होंगे लाखों रुपये, जानें कीमत और फीचर

01:10 PM Jul 17, 2025 IST | Himanshu Negi
Tesla Model Y

Tesla की भारत में आधिकारिक एंट्री हो गई है। टेस्ला ने मुंबई के BKC में अपना शोरूम खोल दिया है। साथ ही इस शोरूम में TESLA Model Y कार को पेश किया गया है। बता दें कि CM देवेंद्र फडणवीस ने शोरूम का उद्घाटन किया था और कंपनी का भारत में स्वागत किया। इस उद्घाटन के साथ ही भारत की सड़कों में TESLA की गाड़ियां रफ्तार भरती हुई दिखेगी। मुंबई में TESLA का शोरूम खुलने के बाद अब दिल्ली में भी कंपनी अपना शोरूम खोलेगी और TESLA Model Y अभी सिर्फ दिल्ली, मुंबई और गुड़गांव में पेश की जाएगी। आईए विस्तार से जानते है कि इस कार के अलग अलग कलर विकल्प के लिए ग्राहक को कितना भुगतान करना पड़ेगा।

TESLA Model Y में कलर विकल्प

भारतीय बाजार में TESLA के Model Y को चार शानदार कलर के साथ पेश किया गया है। बता दें कि इस मॉडल में Stealth Grey, Pearl White Multi Coat, Diamond Black, Glacier Blue, Quick Silver और Ultra Red कलर के विकल्प शामिल है। लेकिन  इन कलर को चुनने के लिए ग्राहक को अधिक भुगतान करना होगा। सभी कलर के लिए कंपनी ने अलग अलग कीमत रखी गई है।

Model Y में Pearl White Multi Coat और Diamond Black कलर के साथ कार को खरीदने के लिए लगभग 95 हजार रुपये का अधिक भुगतान करना होगा।

Model Y में Glacier Blue कलर के साथ कार को खरीदने के लिए लगभग1,25,000 लाख रुपये का अधिक भुगतान करना होगा।

Model Y में Quick Silver और Ultra Red कलर के साथ कार को खरीदने के लिए लगभग 1,85,000 लाख रुपये का अधिक भुगतान करना होगा।

Advertisement
Tesla Model Y

TESLA Model Y की रेंज

TESLA Model Y को 60KWH और 75KWH बैटरी विकल्प के साथ पेश किया गया है। बता दें कि 60KWH बैटरी विकल्प में कार लगभग 500KM की रेंज देगी और Long रेंज RWD वेरिएंट में 622 KM की रेंज मिलेगी। जानकारी साझा करने के साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि TESLA Model Y RWD वेरिएंट सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और Long रेंज RWD वेरिएंट सिर्फ 5.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। अधिकतम स्पीड की बात करें तो दोनों वेरिएंट में 201 किमी प्रति घंटा की स्पीड दी गई है।

TESLA Model Y की कीमत

TESLA ने भारतीय बाजार में Model Y कार को अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है।

RWD Model Y कार की एक्स शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है।

Long रेंज RWD Model Y कार की कीमत 67.89 लाख रुपये रखी गई है।

ALSO READ: दिल्ली में भी जल्द शोरूम खोलेगी Tesla, सुपरचार्जर का भी नेटवर्क करेगी तैयार

Advertisement
Next Article