भारत में टेस्ला कार की पहली डिलीवरी, इस मंत्री ने ली चाबी अब करेंगे इन्हें गिफ्ट
Tesla Model Y first purchase India: भारत में टेस्ला कार की आधिकारिक बिक्री की शुरुआत हो चुकी है और इसकी पहली डिलीवरी महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को मिली है। गुरुवार को मुंबई स्थित टेस्ला के शोरूम में उन्होंने मॉडल 'वाई' की डिलीवरी ली। वे भारत में पहली टेस्ला कार खरीदने वाले ग्राहक भी बने हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रताप सरनाईक ने बताया कि उन्होंने यह इलेक्ट्रिक कार अपने पोते को उपहार में दी है।
Maharashtra's Transport Minister

प्रताप सरनाईक ने कहा, "इस गाड़ी को खरीदना राज्य सरकार की पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मेरा उद्देश्य है कि आम लोग, खासकर युवा वर्ग, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित हों। (Maharashtra's Transport Minister) उन्होंने आगे कहा, "यह कार खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन पर्यावरण के अनुकूल पहल के तौर पर, परिवहन मंत्री होने के नाते मैंने इलेक्ट्रिक वाहन लिया है। मैंने यह गाड़ी इसलिए खरीदी है क्योंकि आने वाले 10 सालों में हमारा सपना है कि महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा गाड़ियां इलेक्ट्रिक हों।"
Pratap Sarnaik को कितनी मिली छूट?

सरनाईक ने स्पष्ट किया कि उन्हें इस गाड़ी की खरीद में कोई विशेष छूट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि बच्चे छोटी उम्र से ही सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट के महत्व को समझें और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाएं। शिवसेना नेता और सरनाईक के बेटे प्रवेश ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि यही फ्यूचर है। उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे भी आने वाले समय में ईवी की तरफ बढ़ें।
Tesla के आने से क्या फायदा?

Tesla Model Y first purchase India: दिलचस्प बात यह रही कि शुक्रवार को जिस वक्त प्रताप सरनाईक टेस्ला की डिलीवरी ले रहे थे, उस समय शोरूम में कई आम नागरिक भी अपने परिवार के साथ गाड़ी की टेस्ट ड्राइव के लिए मौजूद थे। टेस्ला शोरूम में मौजूद लोगों ने गाड़ियों को लेकर खासा उत्साह दिखाया और कहा कि भारत में टेस्ला की एंट्री एक बड़ा बदलाव ला सकती है।

यह भी पढ़ें: GST on Cars: मिडिल क्लास की होगी चांदी! अब सस्ते दामों पर Alto K10, Tata Nexon समेत खरीद सकेंगे ये कारें
अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। जीएसटी काउंसिल ने कारों पर टैक्स की दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे कई गाड़ियों की कीमतें काफी हद तक कम हो जाएंगी। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा।
GST on Cars: छोटी और मिड-साइज कारों पर अब 18% जीएसटी
अब तक छोटी और मध्यम आकार की कारों पर 28% जीएसटी के साथ अलग-अलग सेस लगाया जाता था, लेकिन अब जीएसटी काउंसिल ने इसे घटाकर सीधे 18% कर दिया है। यानी कुल टैक्स में करीब 10% की कमी की गई है। इससे इन गाड़ियों की कीमतों में काफी
जहां एक ओर छोटी कारों पर टैक्स कम किया गया है, वहीं लग्जरी कारों पर अब 40% टैक्स लगेगा। अभी तक इन गाड़ियों पर 50% तक टैक्स लगता था (28% जीएसटी + 22% सेस)। यानी, टैक्स में कमी के बावजूद सरकार ने इसे एकसमान 40% कर दिया है।
Gst on Cars Above 1200cc: अभी कितना लगता है टैक्स?
- छोटी पेट्रोल कारें (1200cc इंजन तक, 4 मीटर से छोटी): 28% जीएसटी + 1% सेस = कुल 29% टैक्स
- छोटी डीजल कारें (1500cc तक, 4 मीटर से छोटी)
- 28% जीएसटी + 3% सेस = कुल 31% टैक्स
- SUVs (1500cc से ज्यादा, 4 मीटर से बड़ी): 28% जीएसटी + 22% सेस = कुल 50% टैक्स
GST Reforms: किन गाड़ियों की कीमतें घटेंगी?
गाड़ी का नाम पुरानी कीमत नई अनुमानित कीमत संभावित बचत Maruti Suzuki Alto K10 ₹4.23 लाख ₹3.81 लाख ₹42,000