थाई युवती मौत: भाजपा सांसद की छवि धूमिल करने को लेकर सपा नेता समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी
उत्तर प्रदेश की लखनऊ आयुक्तालय पुलिस ने थाईलैंड की युवती की कोरोना संक्रमण से हुई मौत की जांच के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के निजी सचिव की तहरीर पर गौतमपल्ली थाने में समाजवादी पार्टी के एक नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
01:24 AM May 12, 2021 IST | Shera Rajput
उत्तर प्रदेश की लखनऊ आयुक्तालय पुलिस ने थाईलैंड की युवती की कोरोना संक्रमण से हुई मौत की जांच के तीसरे दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के निजी सचिव की तहरीर पर गौतमपल्ली थाने में समाजवादी पार्टी के एक नेता समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार तीनों पर एक परिवार की छवि धूमिल करने का आरोप है। मंगलवार को दर्ज की गयी प्राथमिकी के मुताबिक भाजपा सांसद संजय सेठ के निजी सहायक अनूप कुमार पांडेय की तहरीर में कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर कुछ लोग गलत तरीके से अफवाह उड़ा रहे हैं और इससे संजय सेठ के परिवार की छवि धूमिल हुई है। पांडेय का आरोप है कि सपा नेता ने ट्वीट कर गलत जानकारी पोस्ट की थी और सपा नेता के अलावा दो अन्य लोगों ने भी इसे प्रसारित किया था। तहरीर के आधार पर लखनऊ की गौतमपल्ली पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईटी एक्ट और छवि धूमिल करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल में लखनऊ आई थाईलैंड की पियाथिडा नामक युवती कोरोना वायरस संक्रमित हो गई थी जिसको यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। आधिकारिक जानकारी के अनुसार थाईलैंड की युवती की तीन मई को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई और इसके बाद थाईलैंड के दूतावास से आवश्यक औपचारिकता पूरी कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इधर, सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज होने लगी कि युवती थाईलैंड की कॉल गर्ल थी जिसे लखनऊ के एक बड़े कारोबारी के बेटे ने बुलाया था। यह चर्चा भी तेज हो गई कि युवती को लखनऊ बुलाने वाले युवक के पिता राज्यसभा के सदस्य और बड़े कारोबारी हैं।
संजय सेठ ने इस बीच रविवार को लखनऊ के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर थाई युवती के संबंध में जांच कराने की मांग की है। सेठ ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदु सुझाते हुए दावा किया है कि इनकी जांच कराने से सच्चाई सामने आएगी।
लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि थाईलैंड की युवती की लखनऊ में कोरोना संक्रमण से मृत्यु के प्रकरण की जांच के लिए पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) संजीव सुमन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त की टीम ने जांच शुरू कर दी है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है। ठाकुर ने कहा कि जांच से प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में पुलिस आयुक्त ने पूछे जाने पर कहा कि उन्हें संजय सेठ का पत्र मिला है जिसमें कुछ बिंदुओं पर जांच कराने की मांग की गई है।
लखनऊ आयुक्तालय की जांच टीम ने इस बीच दावा किया है कि मामले में राज्यसभा सदस्य के बेटे का युवती से कोई संबंध नहीं है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel