Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

थाईलैंड को मिला 24 घंटे का नया PM, एक फोन कॉल से देश में मचा बवाल

08:45 AM Jul 03, 2025 IST | Neha Singh
Thailand New PM

Thailand New PM: थाईलैंड की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। भारत की नायक फिल्म वहां सच होती दिख रही है। थाईलैंड को अपना एक दिन का नया प्रधानमंत्री मिला है। थाईलैंड की राजनीति में यह अनोखा मोड़ तब आया जब एक फोन कॉल लीक होने के कारण प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा को इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद डिप्टी पीएम सुरिया जुंगरुंगरेंगकिट को 24 घंटे का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गाय है। आइए जानते हैं थाईलैंड में मची इस राजनीतिक उथल-पुथल का कारण क्या है।

पैतोंगतार्न पर लगा ये आरोप

दरअसल, पैतोंगतार्न के ऊपर कथित आरोप है कि उन्होंने देश की सेना की आलोचना की है। पैतोंगतार्न का एक फोन कॉल लीक हुआ, जिसमें वो कंबोडिया के पीएम हुन मानेत से बात कर रही हैं। थाईलैंड-कंबोडिया टेंशन पर बात करते हुए उन्होंने कथित रूप से सेना की आलोचना की और कंबोडिया के पक्ष में बयान दिया, जो थाई संविधान के तहत मंत्री आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है। संवैधानिक अदालत ने कहा कि उनके खिलाफ पर्याप्त संदेह है, इसलिए जांच पूरी होने तक उन्हें निलंबित किया गया है। उन्हें 15 दिन में जवाब देना होगा।

गुरुवार को होगा नया बदलाव

इसी के साथ डिप्टी पीएम सुरिया जुंगरुंगरेंगकिट को एक दिन का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है। पूर्व नियोजित कैबिनेट फेरबदल के तहत गुरुवार को फुमथाम वेचायाचाई को नया गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। पार्टी के अनुसार उप प्रधानमंत्री पद की वरिष्ठता के कारण फुमथाम को सुरिया की जगह देश की बागडोर सौंपी जाएगी।

कौन हैं पटोंगटार्न?

पटोंगटार्न थाईलैंड की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक विरासत से आती हैं और पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की बेटी हैं। वे अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री बनीं, लेकिन विवाद और सत्ता संघर्ष के कारण उनका कार्यकाल संकट में आ गया है। पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा को 2006 में सैन्य तख्तापलट के जरिए सत्ता से हटा दिया गया था। तब से उनका परिवार लगातार थाई राजनीति में विवादों और सत्ता संघर्ष का केंद्र रहा है।

Also Read- PM मोदी और घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी की मुलाकात, अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर

Advertisement
Advertisement
Next Article