W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोल्स रॉयस से लेकर रोवर तक, करोड़ों रुपए के मालिक हैं थलपति विजय; पूरी नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप

03:03 PM Sep 28, 2025 IST | Shivangi Shandilya
रोल्स रॉयस से लेकर रोवर तक  करोड़ों रुपए के मालिक हैं थलपति विजय  पूरी नेटवर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप
Thalapathy Vijay Net Worth
Advertisement

Thalapathy Vijay Net Worth: साउथ सुपरस्टार और 'तमिझगा वेट्री कजगम' (TVK) के प्रमुख थलपति विजय की रैली में शनिवार को एक भीषण भगदड़ मच गई, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है. थलपति विजय, जो फिल्मों से राजनीति की ओर कदम बढ़ा चुके हैं, दक्षिण भारत के सबसे लोकप्रिय और सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं। वे न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग रखते हैं।

Thalapathy Vijay Net Worth

Thalapathy Vijay 1 Movie Fees: एक मूवी के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं थलपति

विजय की कमाई और संपत्ति को देखकर उनका स्टारडम साफ झलकता है। फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में उन्होंने सबसे अधिक एडवांस टैक्स भरने वाले भारतीय सेलिब्रिटीज की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया। पहले स्थान पर शाहरुख खान रहे। थलपति विजय की कुल संपत्ति लगभग ₹474 करोड़ रुपये बताई जाती है, जिसमें सबसे बड़ा योगदान फिल्मों से होने वाली आय का है। वे एक फिल्म के लिए ₹130 करोड़ से ₹200 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। साल 2024 में आई उनकी फिल्म GOAT (The Greatest of All Time) के लिए उन्हें करीब ₹200 करोड़ रुपये की फीस मिली थी, जिसकी पुष्टि खुद फिल्म की निर्माता ने की थी।

Thalapathy Vijay Car Collection: महंगी गाड़ियों के शौकीन

Thalapathy Vijay Net Worth

फिल्मों के अलावा, विजय कई बड़े ब्रांड्स जैसे कोका-कोला और सनफीस्ट का एंडोर्समेंट कर करोड़ों की कमाई करते हैं। इसके अलावा उनका रियल एस्टेट निवेश, फिल्म प्रोडक्शन और अन्य व्यापारिक उपक्रम भी उनकी नेटवर्थ में अहम भूमिका निभाते हैं। सुपर स्टार विजय की रईसी और उनकी लाइफस्टाइल को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं उनके रईसी की। समुंद्र किनारे बंगला, जो चेन्नई के नीलांकरई में स्थित है। विजय के पास कार की कलेक्शन भी शानदार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलापति के पास रोल्स रॉयस घोस्ट से लेकर BMW X5-X6, ऑडी A8 L, रेंज रोवर ईवोक से लेकर मर्सिडीज बेंज तक कई महंगी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

Karur Stampede: भगदड़ में अब तक कितनों की मौत?

Karur Stampede

शनिवार को विजय की करुर रैली में भगदड़ मची, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 95 लोगों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में कइयों की स्थिति अधिक खराब है, जिन्हें ICU में रखा गया है। अगर हम इस हादसे की बात करें तो कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय की रैली में लगभग एक लाख लोग शामिल हुए थे। भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना के बाद, मोदी सरकार ने आर्थिक सहायता की घोषणा की है। विजय थलपति ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें-Tamil Nadu Stampede: मृतकों के परिजनों ने को विजय देंगे 20-20 लाख रुपए, PM मोदी ने भी किया मुआवजे का ऐलान

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×