W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Thamma Trailer Out: Ayushmann और Rashmika की हॉरर-कॉमेडी फिल्म Thamma का ट्रेलर हुआ आउट, फिल्म में दिखा प्यार, खौफ और ‘स्त्री’ का तड़का

12:04 PM Sep 27, 2025 IST | Anjali Dahiya
thamma trailer out  ayushmann और rashmika की हॉरर कॉमेडी फिल्म thamma का ट्रेलर हुआ आउट  फिल्म में दिखा प्यार  खौफ और ‘स्त्री’ का तड़का
Thamma Trailer Out
Advertisement

Thamma Trailer Out: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी दुनिया का अगला अध्याय, "थम्मा", बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्मों में से एक है। 26 सितंबर, 2025 को, निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर जारी कर दिया। मुंज्या में अपने काम के लिए मशहूर आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस क्लिप ने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है।

दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में ‘थामा’ दस्तक देने वाली है, जो लोगों को हंसाने के साथ ही साथ रोमांस और खौफ साथ में फील करवाने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जहां एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना का रोमांटिक पेयर लोगों के लिए बिल्कुल नया होने वाला है, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी का हॉरर कैरेक्टर लोगों को डराने के साथ ही एक्टर के कमाल के डायलॉग के साथ हंसाने का भी काम करेगी।

Thamma Trailer Out

हॉरर-कॉमेडी फिल्म Thamma का ट्रेलर हुआ आउट

Thamma Trailer Out
Thamma Trailer Out

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'थामा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मेकर्स ने 2 दिन पहले ही अनाउंस कर दिया था कि 26 सितंबर को 'स्त्री' कुछ बड़ा करने वाली है, अब दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए मैडॉक फिल्म्स ने ट्रेलर रिलीज कर लिया है। 'थामा' का ट्रेलर काफी प्रोमिसिंग है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी, और रोमांस भर-भर कर डाला गया है। फिल्म के एक्शन सीन हॉलीवुड फिल्म की तरह दिख रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना की जुगलबंदी के साथ होती है। उनके डायलॉग डबल मीनिंग हैं और वे दोनों डरे हुए हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आयुष्मान खुराना इंसान से वैम्पायर बन जाते हैं और उनके पास कई सुपरनैचुरल पावर भी आ जाती हैं। ट्रेलर में रश्मिका मंदाना को भी एक्शन करते देखा गया है और दोनों का रोमांस भी दिखाया गया है।

फिल्म दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाएगी भी। फिल्म में परेश रावल आयुष्मान खुराना के पिता बने हैं, और दोनों के कॉमेडी सीन्स देखकर दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

फैंस के रिएक्शन सामने

Thamma Trailer Out
Thamma Trailer Out

ट्रेलर रिलीज के साथ फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "थामा ब्लॉकबस्टर होने वाली है; आखिरकार 2 साल बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म बन गई।" एक अन्य यूजर ने लिखा,"राजमा-चावल कैसे खाऊंगा…डायलॉग एपिक है।" फिल्म 'थामा' को दिनेश विजन और अमर कौशिक ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

Thamma Trailer Out
Thamma Trailer Out

बता दें कि मैडॉक कई हॉरर कॉमेडी फिल्में बना चुका है और 'थामा' इस यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। पहली फिल्म "स्त्री" की सफलता के बाद इस यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए "स्त्री-2," "मुंज्या," "भेड़िया," और अब "थामा" रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म के रिलीज की बात करें तो फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दीपावली के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म को सिनेमाघरों में टक्कर देने के लिए हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म "एक दीवाने की दीवानियत" होगी।

 

Also Read: Stranger Things Trailer: Action और Power का परफेक्ट कॉम्बो फैंस को कर देगा क्रेजी! रिलीज़ हुआ Stranger Things के फाइनल सीजन का ट्रेलर

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×