Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Thamma vs Ek Deewane ki Deewaniyat : Box Office पर बड़ा क्लैश, एडवांस बुकिंग में ‘Thamma’ ने जीती पहली बाजी

03:42 PM Oct 23, 2025 IST | Sneha Rai
Thamma vs Ek Deewane ki Deewaniyat- Source : Social Media

Thamma vs Ek Deewane ki Deewaniyat: दिवाली का त्योहार हर साल बॉलीवुड के लिए बहुत खास होता है। इस वक्त बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। इस साल यानी दिवाली 2025 पर भी दो बड़ी फिल्में आमने-सामने हैं — आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे व सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दोनों फिल्में 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही हैं, और इन्हें लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। लेकिन रिलीज से पहले ही एक फिल्म ने बढ़त बना ली है — और वो है ‘थामा’।

Thamma vs Ek Deewane ki Deewaniyat  दोनों फिल्मों के बारे में थोड़ा जान लें

थामा (Thamma)

यह फिल्म मशहूर प्रोडक्शन हाउस Maddock Films की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इस यूनिवर्स में पहले भी ‘स्त्री’, ‘बाला’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में आ चुकी हैं।
फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर उत्साह है। एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat)
यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं। कहानी एक गहरे प्यार और पागलपन की है। ट्रेलर को भी सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

एडवांस बुकिंग में ‘थामा’ की शानदार शुरुआत

Advertisement
Thamma vs Ek Deewane ki Deewaniyat- Source : Social Media

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘थामा’ ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
फिल्म ने ₹3.25 करोड़ की ओपन बुकिंग की है, और ब्लॉक सीट्स समेत कुल कलेक्शन लगभग ₹7 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की एडवांस बुकिंग अब तक केवल ₹2.4 करोड़ के आसपास रही है।
इसका मतलब है कि ‘थामा’ ने शुरुआत में ही लगभग ₹4–5 करोड़ का अंतर बना लिया है। टिकट बिक्री के मामले में भी फर्क बड़ा है  ‘थामा’ ने लगभग 57,000 से ज्यादा टिकटें बेची हैं, जबकि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने सिर्फ 18,000 टिकटों के आसपास ही बिक्री की है। यानी कि दर्शकों की शुरुआती पसंद फिलहाल ‘थामा’ लग रही है।

क्यों आगे निकल गई ‘थामा’?

Thamma vs Ek Deewane ki Deewaniyat- Source : Social Media

‘थामा’ की एडवांस बुकिंग इतनी अच्छी क्यों चली? इसके पीछे कुछ बड़ी वजहें हैं ब्रांड की पहचान थामा, Maddock Films के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इस यूनिवर्स की पिछली फिल्में जैसे स्त्री, भेड़िया, मुनज्या आदि बहुत चलीं। दर्शक अब इस यूनिवर्स से जुड़ चुके हैं, इसलिए नई फिल्म के लिए उत्सुक हैं।

स्टार पावर

आयुष्मान खुराना की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। वहीं रश्मिका मंदाना साउथ और नॉर्थ दोनों जगह बहुत पसंद की जाती हैं। दोनों की जोड़ी पहली बार दिखेगी, इसलिए एक्साइटमेंट ज्यादा है कॉमेडी और हॉरर का तड़का हॉरर-कॉमेडी एक ऐसा जॉनर है जो फैमिली ऑडियंस को भी खींचता है। दिवाली के वक्त दर्शक हल्की-फुल्की और एंटरटेनिंग फिल्म देखना पसंद करते हैं — और थामा इस मामले में परफेक्ट लग रही है।

अच्छा प्रमोशन और स्क्रीनिंग

‘थामा’ का ट्रेलर और गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। इसके अलावा इसे ज्यादा शो और स्क्रीन भी मिले हैं। वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की टीम ने आरोप लगाया कि उन्हें मल्टीप्लेक्स चेन से पर्याप्त शो नहीं मिल रहे।

‘एक दीवाने की दीवानियत’ के लिए मुश्किलें लेकिन उम्मीदें भी

Thamma vs Ek Deewane ki Deewaniyat- Source : Social Media

‘थामा’ की बढ़त साफ दिख रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का खेल खत्म हो गया है।फिल्म का जॉनर रोमांटिक ड्रामा है — और अगर कहानी, म्यूजिक और इमोशन दर्शकों को छू गए, तो फिल्म धीमी शुरुआत के बाद भी लंबे समय तक टिक सकती है। कई बार ऐसा देखा गया है कि धीमी शुरुआत करने वाली फिल्में वर्ड-ऑफ-माउथ से बड़ी हिट बन जाती हैं।फिल्म के मेकर्स को अब पब्लिक रिव्यू और सोशल मीडिया ट्रेंड पर ध्यान देना होगा। अगर फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, तो दूसरे और तीसरे दिन कलेक्शन बढ़ सकते हैं।

दर्शकों की पसंद क्या बता रही है

Thamma vs Ek Deewane ki Deewaniyat- Source : Social Media

दिवाली का समय फैमिली एंटरटेनमेंट का होता है। लोग ऐसे वक्त में खुशमिज़ाज, मजेदार और हल्की कहानियां देखना पसंद करते हैं।
‘थामा’ का ट्रेलर मजेदार, डरावना और रंगीन माहौल वाला है — जो त्योहार के मूड से मेल खाता है। दूसरी तरफ, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक इमोशनल लव स्टोरी है, जो थोड़ी सीरियस टोन में है। यही वजह हो सकती है कि शुरुआती दर्शक ज्यादा आकर्षित नहीं हुए।

Also Read  : Bollywood Love Stories : पहली नजर का प्यार कैसे लंदन में शुरू हुआ Parineeti और Raghav का सफर शादी तक पहुंचा

Advertisement
Next Article