ठाणे : एमआईडीसी के फेस-2 में स्थित केमिकल फैक्टरी में आग से विस्फोट, कई ड्रम उड़े
मुंबई के उत्तर में लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित डोंबिवली पूर्व इलाके में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के फेस-2 में स्थित मेट्रोपॉलिटन एक्सिमकेम प्रा.लि. में मंगलवार को भयानक आग लग गई।
06:34 PM Feb 18, 2020 IST | Shera Rajput
मुंबई के उत्तर में लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित डोंबिवली पूर्व इलाके में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के फेस-2 में स्थित मेट्रोपॉलिटन एक्सिमकेम प्रा.लि. में मंगलवार को भयानक आग लग गई।
स्थानीय निवासियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आग के दौरान विस्फोट की तेज आवाजें सुनी गईं और रंगीन केमिकल भरे ड्रम को हवा में कई मीटर ऊंचाई तक उड़ते देखा गया।
पूरा मुहल्ला घने धुएं से भर गया। कई लोगों ने आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें की।
मानपाड़ा के एक पुलिस अधिकारी इकबाल पठान ने कहा कि आग बुझाने के लिए डोंबिवाली और अन्य शहरों से कम से कम 10 दमकल गाड़ियां पहुंचीं। आग अपराह्न् लगभग 12.45 बजे लगी थी। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पठान ने कहा कि चूंकि आग कथित तौर पर आस-पड़ोस के इलाके में फैलने लगी, लिहाजा प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्थानीय निवासियों को इलाके से खाली करा लिया।
छह घंटे बाद भी आग लगातार धधक रही है। हालांकि उसे एमआईडीसी परिसर की अन्य औद्योगिक इकाइयों तक फैलने से कथित तौर पर रोक दिया गया है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel