For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

थैंक यू (धन्यवाद)

04:45 AM Jul 16, 2025 IST | Kiran Chopra
थैंक यू  धन्यवाद

आज मुझे मेरे जन्मदिन पर बहुत से फोन, व्हाट्सएप, मैसेज, फेसबुक पर मैसेज, फूलों के गुलदस्ते, केक आए। एक तो मेरे पटेल नगर ब्रांच से ओ.पी. ग्रोवर सदस्य बहुत सी टॉफियों के डिब्बे, नमकीन और मेरे लिए एक ताज (क्राउन) लेकर आए और उसमें उनके स्नेह, आशीर्वादों की भावना थी। मुझे बहुत खुशी हुई। अब अश्विनी जी के बाद जन्मदिन मनाना बहुत मुश्किल है, परन्तु सबकी भावनाएं, प्यार, सम्मान देखते हुए सारे ऑफिस वालों के साथ केक काटे, उनके साथ खुशी मनाई। आधा दिन तो मैं ऑफिस में नहीं थी, जब आई तो एक सदस्य वर्मा जी मेरा इंतजार कर रहे थे और मुझे मिलते ही बोले थैंक्यू, धन्यवाद, तो मैंने पूछा किस बात का तो उन्होंने एक दम झड़ी लगा दी। मैडम जी आपने हमारे घरों में हमारी इज्जत बढ़ा दी है। हमारी शान बढ़ा दी है। हमें सकारात्मक बना दिया है कि आपको अपने पोते की मजेदार बात बताना चाहता हूं। मैंने कहा कि आराम से मेरे ऑफिस में बैठकर बताओ।
वह शुरू हो गए कि मैडम जी मैंने अपने 7 साल के पौत्र से पूछा कि तुम जिन्दगी में क्या बनना चाहते हो, इस देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री। उसने कहा नहीं फिर मैंने पूछा डॉक्टर, वकील, साइंटिस्ट, उसने जोर से सिर हिला दिया नहीं, फिर मैंने पूछा क्या आईटी या नई तकनीक एआई में जाना चाहते हो, उसने कहा नहीं बिल्कुल नहीं। मैंने कहा क्या अंतरिक्ष यात्री बनकर चांद या मंगल ग्रह में जाना चाहते हो, उसने कहा बिल्कुल नहीं। तो मैंने पूछा अरे बेटा बताओ न क्या बनना चाहते हो, उसने कहा दादा जी मैं आपकी तरह दादा जी बनना चाहता हूं और वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का सदस्य बनकर एंज्वाय करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उसकी बात सुनकर हंस दिया और बोला भाई क्यों?
उसने कहा मैं आराम से आपकी तरह सुबह सोऊंगा, मुझे कोई जगाएगा नहीं, कोई स्कूल जाने के लिए नहीं कहेगा, कोई बहुत बड़ा होमवर्क नहीं करना पड़ेगा। कोई ट्यूशन नहीं लेनी पड़ेगी। मैं जब चाहूंगा टीवी देखूंगा और जल्दी सो जाऊंगा। मम्मी-पापा मेरी सेवा करेंगे, क्योंकि मैं वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब में जाकर आपकी तारीफ करूंगा।
मैं शाम को पार्क जाऊंगा, खेलूंगा और कभी-कभी शाम को अपने मित्रों के साथ चेस खेलूंगा, कोई मुझे टोकेगा नहीं, रोकेगा नहीं। सुबह कॉफी पीऊंगा, शाम को चाय पीऊंगा और जब मैं कभी बस या मैट्रो में जाऊंगा तो लोग मुझे उठकर सीट देंगे। मुझे हर जगह डिस्काउंट मिलेगा। रेल का सफर या हवाई जहाज का सफर हो, सभी लोग मेरी रिस्पैक्ट करेंगे।
मैं वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब में जाकर गाने गाऊंगा, डांस करूंगा, एक्टिंग करूंगा और ट्रिप पर जाऊंगा और सबके लिए प्रेरणा बनूंगा। फिर मेरी फोटो पंजाब केसरी में छपेगी। मैं सबको बड़ी शान से दिखाऊंगा। फिर मैं वरिष्ठ नागरिक के लिए वीडियो कम्पीटिशन में हिस्सा लूंगा। सब लोगों को बोलूंगा मेरे लिए कमैंट लिखो, लाइक करो। वाह! क्या शान होगी, मैं तो घर बैठे हीरो बन जाऊंगा।
मैडम जी मैं उसकी बात सुनकर बहुत हंसा और आपको मन ही मन थैंक्यू (धन्यवाद) बोल रहा था। आपने हमारी जिन्दगी को कितना पॉजिटिव बना दिया है कि एक सात साल का पोता भी अब दादा बनना चाहता है। वाह! मैडम जी वाह!
मुझे उनकी बात सुनकर बहुत खुशी हुई। जब वो चले गए तो मैंने भी ईश्वर को थैंक्यू यानी धन्यवाद कहा कि हे ईश्वर करने वाले तो आप
हो, मैं तो एक जरिया हूं-थैंक्यू गॉड। द्य

Advertisement
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×