न्यूयॉर्क मेट्रो में लोग करते दिख Thanksgiving dinner, वीडियो देख लोगों ने कहा 'New York Best सिटी'
Thanksgiving dinner on subway: मेट्रो चाहे दिल्ली की हो या न्यूयॉर्क की व्यस्त हमेशा ही रहती है। कई बार तो इन मेट्रो में ऐसा होता है की लोगों को पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।
मेट्रो में थैंक्सगिविंग डिनर
बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई दंग है। क्योंकि न्यूयॉर्क के अत्यधिक व्यस्त पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोग थैंक्सगिविंग डिनर कर रहे हैं। वीडियो में लोग टेबल से खाना लेते और जमकर पकवानों का मजा लेते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों के एक ग्रुप को सबवे कोच के बीच में एक बड़े थैंक्सगिविंग डिनर की मेजबानी कर रहा है और लोग इसका मजा ले रहे हैं।
View this post on Instagram
Thanksgiving dinner on subway: ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @newyork__only ने शेयर किया है और लिखा है "थैंक्सगिविंग ऑन दी सबवे"। वहीं इस वीडियो को देख यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'न्यूयॉर्क दुनिया की बेस्ट सिटी है'। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये देखने में बहुत मजेदार लग रहा है'।
मुंबई से भी आया ऐसा वीडियो सामने
बता दें, पिछले साल भी एक वीडियो वायरल हुआ था। वहीं हाल ही में मुंबई से भी एक ऐसा वीडियो सामने आया था जहां दो दो कंटेंट क्रिएटर्स आर्यन कटारिया और सार्थक सचदेवा ने पैसेंजर्स को लोकल ट्रेन में खाना सर्व किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।