Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे है थरूर? कांग्रेस बोली-जो उचित समझते हैं वह करें

कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर द्वारा पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर विचार किए जाने को लेकर मंगलवार को कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है।

04:01 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

कांग्रेस ने अपने सांसद शशि थरूर द्वारा पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर विचार किए जाने को लेकर मंगलवार को कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है।

कांग्रेस ने सांसद शशि थरूर द्वारा पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने पर विचार किए जाने को लेकर मंगलवार को कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है और कांग्रेस का संविधान भी मौजूद है, ऐसे में वह जो उचित समझते हैं वह कर सकते हैं।पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस में चुनाव होता है, लेकिन भाजपा को बताना चाहिए कि उसके किस चुनाव के जरिये जेपी नड्डा पार्टी अध्यक्ष बने हैं?
Advertisement
चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे 
सूत्रों का कहना है कि थरूर कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। हालांकि, अभी उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं किया है ।इस बारे में पूछे जाने पर वल्लभ ने कहा, ‘‘हम ऐसी किसी बात से अवगत नहीं हैं। लेकिन मैं समझता हूं कि हमने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। पूरी तिथियों का इसमें उल्लेख है। अगर कोई चुनाव लड़ना चाहता है तो तिथियां मौजूद हैं। कांग्रेस का संविधान है… जो आप उचित समझते हैं , वह करिये।’’
वल्लभ ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा
कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा।वल्लभ ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘हमारे यहां तो ऐसा नहीं है कि ‘डेढ़ लोग’ नियुक्ति करें….भाजपा में चुनाव कब हुए थे? नड्डा जी ने कौन सा चुनाव लड़ा था? (नितिन) गडकरी जी और राजनाथ सिंह जी ने कौन से चुनाव लड़ा था?’’
पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए
थरूर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि वह इस मुकाबले में शामिल होंगे या नहीं। उन्होंने मलयालम दैनिक अखबार मातृभूमि में एक लेख लिखा है, जिसमें उन्होंने ‘‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष’’ चुनाव कराने का आह्वान किया है।इस लेख में उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए।
Advertisement
Next Article