पाकिस्तान को बेनकाब करने विदेश जाएंगे थरूर, ओवैसी समेत कई सांसद
पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सांसदों को विशेष मिशन
ऑपरेशन सिंदूर में भारत की मोदी सरकार ने कांग्रेस नेता शशि थरूर समेत कई सांसदों को पाकिस्तान की पोल खोलने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस मिशन के तहत 8 देशों में सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा। विपक्षी दलों ने भी इस अभियान को समर्थन दिया है, जिससे भारत की एकजुटता विश्व स्तर पर प्रदर्शित होगी।
ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में पूरी दुनिया ने भारत का साथ दिया है। राजनीतिक दलों ने राजनीतिक मुद्दों को किनारे रखकर इस ऑपरेशन में भारत की मोदी सरकार को पूरा समर्थन दिया है। ऐसे में भारत सरकार ने देश के कुछ सांसदों के नाम तैयार किए हैं, जिन्हें विदेश जाकर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान की पोल खोलनी है। बता दें कि संसदीय कार्य मंत्रालय ने उन सांसदों के नामों की घोषणा कर दी है जो विदेश में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। मोदी सरकार ने इस मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर को बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही थरूर अब अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे।
देखें नाम
बता दें कि मोदी सरकार ने विपक्षी दलों के सांसदों पर भी इस कार्य के लिए भरोसा जताया है। कांग्रेस के सांसदों को इस मिशन के लिए तैयार किया गया है। विदेश जाने वाले सांसदों के 7 प्रतिनिधिमंडल को ये नेता करेंगे लीड, जिनका नाम नीचे लिखा हैं।
शशि थरूर – यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
विजयंत जय पांडा – ईस्टर्न यूरोप
कनिमोझी – रूस
श्रीकांत शिंदे – अफ्रीकी देश
संजय झा – साउथ ईस्ट एशिया
रविशंकर प्रसाद – मिडिल ईस्ट
सुप्रिया सुले – वेस्ट एशिया, इस ल लिस्ट में अन्य नाम भी शामिल है।
पहलगाम हमले का बदला
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के नौ ठिकाने को मिटटी में मिला दिया। जिसके बाद पाकिस्तान उन आतंकियों को अपना समझ कर भारत के खिलाफ कई मिसाइल दागे। हालांकि, भारतीय सेना के सामने उनके सभी मिसाइलें फ़ीस हो गए। इस अभियान में भारत की मोदी सरकार को विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिला है। भारत के राजनेताओं की विचारधार भले ही अलग-अलग हो लेकिन जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है तो एकजुटता दिखती है। यह ऑपरेशन सिंदूर में पूरा विश्व देखा है। अब इसी एकजुटता दुनिया भर में दिखाई देने वाली हैं।
8 अलग-अलग देशों में भेजा जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने फैसला किया है कि ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखने के लिए सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल 8 अलग-अलग देशों में भेजा जाएगा। इस प्रयास का नेतृत्व संसदीय कार्य मंत्रालय कर रहा है, जिसने विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस योजना को अंतिम रूप दिया है। पहले चरण में 8 समूह बनाए गए हैं, जो हर एक अलग देश का दौरा करेंगे। इन समूहों में सभी दलों के सांसदों को शामिल किया जा रहा है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि पूरे देश की है।
22 मई के बाद जाएंगे सासंद
22 मई के बाद सांसदों का प्रतिनिधिमंडल विदेश दौरों पर जाना शुरू कर देगा। सूत्रों के मुताबिक विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में करीब 43/45 सांसदों के नाम शामिल होंगे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें इन सांसदों के नाम शामिल हैं-
श्रीनगर-गांदरबेल में SIA के छापे, आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा