Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंसानों की वो आदतें जो बना देती है किसी का भी दिन, आपकी Daily Life का है हिस्सा

06:22 PM Oct 16, 2023 IST | Ritika Jangid

इंसानों की खासियत है कि वे अपनी भावनाओं को बोलकर बता सकते है। अपनी खुशी और चिंता को लोगों के साथ साझा कर सकते है। लेकिन इनसे परे इंसानों की एक और खासियत है, जो उन्हें काफी आकर्षक बनाती है। ये गैस्चर्स ऐसे होते है कि आपको शायद पता भी नहीं चलता है कि कब ये किसी उदास व्यक्ति का दिन बना देते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही मनमोहक चीज़ों के बारे में बताने वाले है, जो आपको तो आम लगेगी लेकिन दूसरों के लिए ये बहुत मायने रखती है।

खुशी में अपने दांत दिखाना

Advertisement

बात करते हुए अपने दांतों को दिखाना आपके खुश होने का साइन है। यानी की जब आप खुश होते है तो आप हंसते हुए दांत दिखाते है, जो दूसरों को भी काफी अडोरेबले लगता है।

फेवरिट म्यूजिक पर झूमना

कभी-कभी जब हम अपनी पसंद के म्यूजिक को सुनते हैं तो हम अपने आप को रोक नहीं पाते हैं और अपने शरीर को हिलाना शुरू कर देते हैं। वहीं, हम अपने फेवरिट ह्यूमन को देखने और दूसरों के साथ उन्हीं साउंड वेव पर झूमने के लिए भी टिकट खरीदते हैं।

सरहाना करते हुए तालियां बजना

हम ज़ोर से शोर मचाने के लिए अपने हाथों से तालियां बजाते हैं। लोगों का एक ग्रुप में तालियां बजाना, किसी व्यक्ति की सराहना करने के लिए किया जाता है। जो उस व्यक्ति को पूरे दिन की खुशी दे जाता है।

पूल में तैरना पसंद करना

हम ऐसे प्राणी है जो सिर्फ जमीन पर ही रह सकते है। इसलिए हम बहुत देर तक पानी में अपनी सांस नहीं रोक सकते लेकिन हम पानी के पूल में तैरना और मौज मस्ती करना पसंद करते है और एक दूसरे को पानी में गेरना भी। ये छोटी-छोटी चीज़ें इंसानों को काफी खुश रखती है। हालांकि ऐसी जगहों पर अन्य लोगों को काम पर रखा जाता है ताकि वे सुनिश्चित कर सकें की पानी में सभी लोग सुरक्षित रहें।

बालों को स्टाइल करना

हम अपने बालों को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करते हैं ताकि हम अधिक आकर्षक बन सकें या फिर हम अपने बारे में अच्छा महसूस कर सकें, या भले ही हम मानसिक रूप से कमजोर हों (हैलो, बैंग्स)। यही बात टोपी पहनने पर भी लागू होती है।

दुखी लोगों के लिए खाना लाना

जब कोई व्यक्ति कठिन समय से गुज़र रहा होता है, तो हम उसके लिए खाना लेकर जाते है या आर्डर करते है। क्योंकि वे व्यक्ति ऐसी हालत में नहीं होता है कि वे खुद से खाना बना पाएं।

दुनिया घूमना

हम दुनिया भर में यात्रा करते हैं ताकि हम देख सकें कि पिछले इंसानों ने क्या बनाया क्योंकि हमें लगता है कि उन्होंने जो किया वह बहुत अच्छा था।

Advertisement
Next Article