Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले यह 10 क्रिकेटर्स

NULL

02:49 PM Aug 18, 2017 IST | Desk Team

NULL

कई ऐसे खेल हैं जो दुनिया के हर देश में खेले जाते हैं। काफी ऐसे खेले हैं जो लोगों में बहुत ही लोकप्रिय हैं। इन खेलों में कमाई भी काफी ही अच्छी होती है। आज हम ऐसे ही एक खेल के बारे में बात करेंगे जो कि काफी लोकप्रिय भी है और उस खेल में कमाई भी काफी अच्छी है। हम बात कर रहे हैं क्रिकेट की जो दुनिया में हर किसी को पंसद हैं। क्रिकेट ने कई ऐसे अच्छे क्रिकेटर्स दिए हैं जिनका अभी तक भी कोई मुकाबला नहीं कर पाया है उसी तरह कुछ ऐसे भी क्रिकेटर्स हैं खेलने में तो सबके बाप हैं लेकिन कमाई के मामले में भी सबसे आगे हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि जब से क्रिकेट की दुनिया में टी20 का फॉर्मेट आया है तब से ही क्रिकेटर्स की कमाई में भी काफी उछाल आया है। पहले क्रिकेट में खिलाड़ी होते थे जो कि लाखों में ही कमाते थे। कई सालों में दुनिया भर में कई लीगें हैं जिनकी वजह से खिलाडिय़ों की कमाई काफी अच्छी हो गई है। जिसने क्रिकेटरों को जमकर पैसा कमाने का मौका दे दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन होंगे?

आज हम आपको ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जो कमाई में टॉप 10 की लिस्ट में आते हैं।

1)धोनी (आय $28.7m)

एमएस धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को भारत में हुआ था। वह अपने उन्हें ”माही” और ”एमएसडी” के नाम से भी जाने जाते है वह लगभग $ 28.7m की वार्षिक आय है।

2) विराट कोहली (वार्षिक आय $24.9m)

ये सबसे सुंदर क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक है, विराट कोहली का जन्म भारत में 5 नवंबर 1988 को हुआ था। उन्हें ”Cheeku” नाम से भी जाना जाता है।

3) क्रिस गेल (वार्षिक आय $7.5m)

क्रिस गेल का जन्म 21 सितंबर 1979 को वेस्टइंडीज में हुआ था। गेल एक बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज है जिसने गेंद को सीमा रेखा से बाहर मारने की क्षमता रखते है।

4) वीरेंद्र सहवाग (वार्षिक आय $5.8m)

वीरेंद्र सहवाग का जन्म भारत में 20 अक्टूबर 1978 को हुआ था। इन्हें वीरू नाम से भी जाना जाता है। ये एक बहुत ही शानदार और आक्रामक बल्लेबाज, जो उच्च स्ट्राइक रेट के साथ लंबी पारी खेलने की क्षमता रखता है।

5) शेन वॉटसन (वार्षिक आय $5.5m)

शेन वॉटसन 17 जून 1981 को ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुुुए थे, उन्हें ”वाटटो” से भी जाना जाता है वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के बहुत अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं।

6) सहीद अफरीदी (वार्षिक आय $5.3m)

शाहिद अफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को पाकिस्तान में हुआ था।उन्हें ”लाला” नाम से भी जाना जाता है वह एक अच्छा बल्लेबाज है जिसमें उच्च स्ट्राइक रेट के साथ खेलने की क्षमता है। वह सबसे अमीर पाकिस्तानी क्रिकेटरों में से एक है, जिसकी सालाना आमदनी 5.3 करोड़ डॉलर है।

7) गौतम गंभीर (वार्षिक आय $5m)

गौतम गंभीर ”गौटी” के नाम से भी जाना जाते है वह एक बहुत अच्छा बल्लेबाज है, जो आमतौर पर उद्घाटन में आता है और शुरुआती ओवरों में शानदार प्रदर्शन करते है। हाल के वर्षों में, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। गौतम गंभीर की चयन करने की क्षमता बहुत अच्छी है।

8) युवराज सिंह (वार्षिक आय $3.8m)

युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर, 1981 को भारत में हुआ था। उन्हें ”यूवी” भी कहा जाता है ।वह 2011 के आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन दिखाने में सफल रहे थे जहां उन्हें मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट चुना गया था।

9) एबी डी विलियर्स (वार्षिक आय $3.5m)

एबी डिविलियर्स का जन्म 17 फ़रवरी 1984 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। इन्हें ”श्री 366” के नाम से भी जाना जाता है। ये एक बहुत अच्छा स्ट्राइक दर है।

10) माइकल क्लार्क (वार्षिक आय $2.9m)

माइकल क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के सबसे अमीर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं,माइकल क्लार्क को ”क्लार्की” और ”निमो” नाम से भी जाना जाता है। क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के एक उत्कृष्ट क्रिकेटर हैं।

Advertisement
Next Article