Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kushinagar: कब्र से गायब हुई 10 साल की बच्ची की लाश, तंत्र-मंत्र कर...

10:04 AM Jul 22, 2025 IST | Neha Singh
Kushinagar

Kushinagar: कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। टोला शहदौली पटहेरिया गांव में 10 साल की बच्ची गुलफ्शा खातून का शव कब्र से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। शनिवार को चेचक और तेज बुखार से उसकी मौत के बाद उसे गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया था, लेकिन सोमवार सुबह जब परिजन फातिहा पढ़ने कब्र पर पहुँचे तो देखा कि कब्र की मिट्टी उखड़ी हुई थी और शव गायब था।

Kushinagar: काला जादू का शक

घटना की सूचना मिलते ही पथरवा थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँच गई। फोरेंसिक जांच में अनुमान लगाया गया कि शव कब्रिस्तान से 200 मीटर के दायरे में हो सकता है। इसके बाद ग्रामीणों ने आसपास के खेतों और इलाकों में तलाश शुरू कर दी। गाँव के ही एक युवक मसूद खान और उसके दोस्त ने कब्रिस्तान से 100 मीटर दूर एक बंद पड़े मोबाइल टावर परिसर में झाड़ियों के बीच शव देखा। मसूद ने बताया कि शव नग्न अवस्था में था और पास में ही एक काला बुर्का और साड़ी पड़ी थी। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Kushinagar

Kushinagar: गांव में चर्चा तेज

शव के पास मिले काले बुर्के और साड़ी ने काले जादू के शक को और पुख्ता कर दिया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं तांत्रिक क्रियाओं के लिए शव को कब्र से तो नहीं निकाला गया। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं, जबकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

पिता का बयान

नाबालिग मृतका के पिता बिस्मिल्लाह अंसारी ने बताया कि जब मुझे अपनी बेटी की तबियत खराब होने की सूचना मिली, तो मैं मुंबई से गोरखपुर के लिए फ्लाइट से आया। 19 जुलाई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हम शव को गांव लाकर कब्रिस्तान में दफना दिया। आज सुबह चावल मिल मालिक ने बताया कि कब्र की मिट्टी खोद दी गई है। जब हम पहुंचे, तो शव गायब था। बिस्मिल्लाह ने काले जादू की बात पर विश्वास करने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः- राजस्थान के छोटे गांव से लेकर उपराष्ट्रपति पद तक…जानें उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar का सफर

Advertisement
Next Article