Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रविवार को होगा प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ का 122वां एपिसोड, ऑपरेशन सिंदूर पर हो सकती है चर्चा

PM मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों को संबोधित करेंगे.

03:02 AM May 25, 2025 IST | Shera Rajput

PM मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम मोदी का संबोधन

यह एपिसोड खास तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह कार्यक्रम भारतीय सेना की हालिया सफल सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार प्रसारित हो रहा है।

पहलगाम आतंकी हमले पर पहले ही जता चुके हैं गहरी पीड़ा

गौरतलब है कि यह सैन्य अभियान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर चलाया गया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में इस ऑपरेशन का ज़िक्र कर सकते हैं।

121वें एपिसोड में PM का संदेश : आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब

इससे पहले, ‘मन की बात’ के 121वें एपिसोड में, जो 27 अप्रैल को प्रसारित हुआ था, पीएम मोदी ने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की थी। उन्होंने इस जघन्य घटना के लिए जिम्मेदार आतंकियों और उनके साजिशकर्ताओं को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने कहा था कि हर भारतीय के दिल में पीड़ित परिवारों के लिए गहरी संवेदना है और पूरा देश उनका दर्द महसूस कर रहा है।

हमले की तस्वीरें देखकर हर भारतीय का खून खौल उठा

पीएम मोदी ने उस समय अपने संबोधन में कहा था, “22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश के हर नागरिक को आहत किया है। इस हमले की तस्वीरें देखकर हर भारतीय का खून खौल उठा है। यह हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा और कायरता को दर्शाता है।”

दोषियों को दी जाएगी कड़ी सजा

उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि जब कश्मीर में शांति, विकास और लोकतंत्र की वापसी हो रही थी, तब इस प्रगति को कुछ दुश्मनों ने बर्दाश्त नहीं किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

आतंकवाद पर सरकार की सख्त नीति को दोहराने की संभावना

अब जब देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का साक्षी बना है, ऐसे में 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री की बातें खास दिलचस्प और प्रेरणादायक हो सकती हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article