Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बेखौफ लुटेरे हाई-अलर्ट के बावजूद हुए फरार

NULL

11:42 AM Oct 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-जालंधर : अखबारों और खेलों के सामान के लिए विख्यात जालंधर शहर की घनी आबादी क्षेत्र में सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले इलाका मॉडल टाउन स्थित कूल रोड़ पर अज्ञात लोगों द्वारा पिस्तौल की नोंक पर कार मालिक से सिय़ाजा कार छीनकर फरार हो जाने का समाचार मिला है। घटना की सूचना पाते ही इलाका थाना प्रभारी समेत पुलिस के उच्च अधिकारी अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरों की फोटोज खंगालने में लगे हुए है।

आज जालंधर में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह का सत्ता संभालने पश्चात पहला दौरा था। उनके आने से पहले हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी।

हाई अलर्ट होने के बावजूद इस घटना के बाद उच्च अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी गई। जानकारी के मुताबिक कूल रोड़ पर स्थित 4-5 लोगों ने पूर्व कांग्रेसी मंत्री अवतार सिंह हैनरी के इलाके में इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में यह भी पता चला कि सिमरनजीत सिंह नामक युवक अपने दादा के साथ ब्यास से वापिस आ रहा था कि आधा दर्जन के करीब दूसरी कार में सवार अज्ञात लोगों ने घटना स्थल पर बंदूक थामते हुए उनसे कार छीन ली।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस कमीश्रर, डीसीपी अन्य पुलिस मुलाजिमों के साथ घटना का जायजा लेने के लिए लुटेरों की तलाश में स्थान-स्थान पर नाका लगाए दिखाई दिए। जिक्रयोग है कि आज सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह जालंधर के विकास कार्यो का जायजा लेने और विकास कार्यो में प्रगति को तेज करने के लिए जालंधर आए थे किंतु इस घटना ने सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोल कर रख दी ।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article