किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार,अपहृता को भी पुलिस ने सकुशल किया बरामद
शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिक लड़की के अपहरण मामले मेे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,साथ ही अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
07:16 PM Aug 04, 2022 IST | Ujjwal Jain
हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिक लड़की के अपहरण मामले मेे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,साथ ही अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Advertisement
हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र कठैत ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक पुत्री के अपहरण के सम्बन्ध में कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था,जिसमे बताया गया कि उसकी नाबालिक बेटी को मोनू कश्यप पुत्र रामबाबू निवासी लालजीवाला भला फुसलाकर भागा ले गया। नाबालिक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इस दौरान आरोपी को जब इस बात की भनक लगी तो वह फरार हो गया।
आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई थी। लेकिन इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग को अपने साथ सोनीपत और फिर वहा से दिल्ली लेकर चला गया। अभी पुलिस आरोपी को पकड़ने जाने वाली थी कि तभी मुखबिर से आरोपी के खड़खड़ी क्षेत्र में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को सूखीनदी, हरिद्वार से गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नाबालिक के अपहरण सम्बन्धी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।जिसके बाद अब आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Advertisement
Advertisement