
इन दिनों देश के अन्दर खुलेआम मारने की धमकी दी जा रही है। सलमान खान का मामला अभी थमा ही नहीं था कि एक इस तरह का मामला सामने आया है। जहां अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई। उन्हें व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। सीएम को धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया गया है। धमकी देने वाला अंकित मिश्रा सूरत के लस्काना में पुलिस गिरफ्त में आया है। दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद पटना के सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी अंकित मिश्रा ने 20 मार्च को बम से सीएम को उड़ाने की धमकी दी थी। आरोपी ने गुगल से सीएम का नंबर निकाल कर उन्हें व्हाट्सएप मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी थी।
धमकी देने वाले अंकित मिश्रा सूरत के लस्काना से किया गया गिरफ्तार

मामले की जांच के दौरान टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस को उसका लोकेशन सूरत में मिला। पुलिस पड़ताल में उसकी पहचान अंकित मिश्रा के रूप में हुई। इसके बाद बिहार पुलिस ने गुजरात पुलिस से मदद मांगी। तब सूरत पुलिस की कार्रवाई में वह पकड़ा गया। आरोपी को गुजरात पुलिस ने बिहार पुलिस को सौंप दिया है। बिहार पुलिस उसे गुजरात से बिहार ला रही है।
सूरत में मजदूरी करता है अंकित

आरोपी अंकित मिश्रा सूरत में मजदूरी करता है। उसने पूछताछ में सीएम को जान से मारने की धमकी देने की बात कबूली है। पुलिस अब उससे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने ये मैसेज सीएम को क्यों किया था और किसके कहने पर किया था। पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी अंकित मिश्रा का किसी राजनीतिक पार्टी से तो कोई संबंध नहीं है।
क्राइम ब्रांच ने दी मामले की जानकारी

सूरत क्राइम ब्रांच के अधिकारी ललित वागड़िया ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में पटना की सचिवालय थाने की पुलिस ने हमसे मदद मांगी थी। इसके बाद पुलिस ने उसके लोकेशन को ट्रेस कर इसकी जानकारी बिहार पुलिस को दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब आरोपी को बिहार पुलिस को सौंप दिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया की सीएम का नंबर उसने गुगल से निकाला था। उसके मोबाइल से कई और नंबर मिले हैं, इसकी सूचना बिहार पुलिस को दे दी गई है।