Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru के रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस के मैनेजर नेतोड़ी चुप्पी!
राज निदिमोरु संग लिव-इन की खबरों पर सामंथा की सफाई
सामंथा रुथ प्रभु के मैनेजर ने सामंथा और राज निदिमोरु के लिव-इन रिलेशनशिप की खबरों को अफवाह बताया है। सोशल मीडिया पर फैल रही इन चर्चाओं को खारिज करते हुए मैनेजर ने स्पष्ट किया कि ये सभी दावे झूठे हैं। फैंस को राहत मिली है, क्योंकि सामंथा फिलहाल अपने करियर और स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही हैं।
साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबरों में दावा किया जा रहा है कि सामंथा अपने एक्स पति नागा चैतन्य से तलाक के बाद एक बार फिर प्यार में हैं और वह फिल्ममेकर राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं। यही नहीं, रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का विचार कर रहे हैं और इसके लिए प्रॉपर्टी की तलाश भी शुरू कर दी है।
मैनेजर ने किया खुलासा
हालांकि अब इन तमाम चर्चाओं पर सामंथा के मैनेजर ने प्रतिक्रिया दी है और साफ किया है कि ये सभी खबरें बिल्कुल झूठी हैं। जानकारी के मुताबिक, जब इन लिव-इन अफवाहों को लेकर एक्ट्रेस के मैनेजर से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बिना किसी लंबी सफाई के सिर्फ “अफवाह” कहकर इन अटकलों को खारिज कर दिया।
रिलेशनशिप को लेकर सीरियस
दरअसल, हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सामंथा और राज निदिमोरु लिव-इन में रहने का प्लान नहींबना रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐसा कहा गया था कि, “सामंथा और राज एक साथ रहने को लेकर काफी सीरियस हैं। वे मिलकर एक घर की तलाश कर रहे हैं और दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं।”
राज निदिमोरु की पर्सनल लाइफ
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि राज निदिमोरु ने साल 2022 में अपनी पत्नी श्यामाली से तलाक ले लिया था और इसके बाद वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के दौरान सामंथा के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ीं। हालांकि, अब तक इन खबरों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने यह भी दावा किया था कि राज निदिमोरु को एक बच्ची के साथ देखा गया, जिसे उनकी बेटी बताया जा रहा था। इस पर भी सफाई देते हुए कहा गया कि वह बच्ची दरअसल राज के सह-निर्देशक कृष्णा डीके की बेटी है, ना कि राज की खुद की संतान।
Cannes 2025 में Nitanshi Goel ने बॉलीवुड हसीनाओं को दिया Tribute, वायरल वीडियो
बता दें, सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का तलाक साल 2021 में हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुद को अपने करियर और हेल्थ में बिजी कर लिया है। पिछले कुछ समय से वह फिल्मों से ब्रेक लेकर मेंटली और फिजिकली खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही है.
खबरे बेबुनियाद
इस पूरे मामले पर सामंथा के मैनेजर की ओर से रिएक्शन के बाद साफ हो गया है कि सामंथा और राज निदिमोरु के लिव-इन रिलेशनशिप की खबरें फिलहाल बेबुनियाद हैं। एक्ट्रेस के मैनेजर द्वारा इन अफवाहों को नकारे जाने के बाद फैंस को भी राहत मिली है, जो इन खबरों से हैरान थे। फिलहाल सामंथा किसी भी पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर पब्लिकली कुछ भी कहने से बच रही हैं और अपने काम पर फोकस कर रही हैं।