Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गीता महोत्सव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

NULL

04:55 PM Nov 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

पलवल: गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर 28 नवंबर से तीन दिवसीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। गीता महोत्सव के शानदार आयोजन के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक समीर पाल ने वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से विभाग के अधिकारियों व सभी जिलों के नोडल ऑफिसर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निदेशक ने बताया कि कुरुक्षेत्र में 17 नवंबर से तीन दिसंबर तक अंतरर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर पर तीन दिवसीय गीता महोत्सव में गीता प्रदर्शनी सेमीनार व अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि 30 नवंबर को गीता शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के साथ समापन समारोह मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न स्कूलों को शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गीता महोत्सव के माध्यम से हर नागरिक व हर घर तक गीता का संदेश पहुंचे ताकि हर छोटा-बड़ा उससे प्रेरणा ले सके। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के सम्पूर्ण प्रचार-प्रसार के लिए ऑडियो, वीडियो व अन्य सामग्री भेजी जाएगी। इसी प्रकार से शहरों में मुख्य जगहों पर गीता संदेश के बड़े होर्डिंग्स लगवाए जाएंगे ताकि महोत्सव के आयोजन का संदेश हर नागरिक तक पहुंच सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को गांवों का रूट चार्ट बनाने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को महोत्सव के बारे में जानकारी हो सके।वीडियो कॉन्फ्रैंस के दौरान नगराधीश वकील अहमद ने निदेशक को बताया कि जिला मुख्यालय पर गीता महोत्सव भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। जिला पलवल में गीता महोत्सव को शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए नगराधीश व जीईआईओ गीता से जुडे पदाधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। श्रीकृष्ण कृपा सेवा मंच पलवल के नरेश, राजीव बत्रा, मंजीत, प्रवीन व कमल छाबडा मौजूद थे।

– भगत सिंह, देशपाल, ओमप्रकाश

Advertisement
Advertisement
Next Article