For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मुसलमानों को जलील करना है मकसद', कहते हुए Owaisi ने फाड़ दी Waqf Bill की कॉपी

वक्फ बिल पर ओवैसी का विरोध, कॉपी फाड़ कर जताई नाराजगी

05:25 AM Apr 03, 2025 IST | Neha Singh

वक्फ बिल पर ओवैसी का विरोध, कॉपी फाड़ कर जताई नाराजगी

 मुसलमानों को जलील करना है मकसद   कहते हुए owaisi ने फाड़ दी waqf bill की कॉपी

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पारित होते ही AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए बिल की कॉपी फाड़ दी। उन्होंने कहा कि यह बिल मुसलमानों को जलील करने के लिए लाया गया है और प्रधानमंत्री मोदी ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है।

लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 12 घंटे की चर्चा के बाद पारित हो गया है। इस बिल को 288 मतों से पारित किया गया है, जबकि 232 सांसदों ने विपक्ष में वोट डाला है। वक्फ पर सत्ता और विपक्ष के बीच धुंआधार बहस हुई। विपक्ष इसे असंवैधानिक और मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ मानता है। वहीं केंद्र सरकार ने इसे पारदर्शिता लाने के लिए जरूरी बताया है। वक्फ बिल पर बहस के बीच AIMIM के पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिल को मुसलमान विरोधी बताते हए बिल की कॉपी फाड़ दी।

मैं गांधी की तरह बिल को फाड़ता हूं- ओवैसी

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चर्चा के दौरान कहा कि इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं। बिल फाड़ने के बाद ओवैसी संसद की कार्यवाही छोड़कर चले गए। ओवैसी ने कहा कि यह भारत की आस्था पर हमला है और मुसलमानों को जलील करने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बिल को लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समूह के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है।

‘CAA कानून बिल भी फाड़ा था’

दिल्ली AIMIM अध्यक्ष शोएब जामई ने सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर असदुद्दीन ओवैसी के भाषण का वीडियो शेयर कर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ” बुजदिलों की भीड़ के लिए एक अकेला ही काफी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी साहब ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए संसद में अपने भाषण के दौरान वक्फ बिल की कॉपी फाड़ी थी याद रखिए, उन्होंने संसद में CAA कानून बिल भी फाड़ा था।”

वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, ‘अगर यह बिल संसद में पास हो जाता है, तो हम इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। हम शांतिपूर्ण आंदोलन चलाएंगे।’

2013 में तुष्टिकरण के लिए Waqf Bill में किया गया था संशोधन: गृह मंत्री अमित शाह

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×