W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

घर के अंदर की हवा होगी एकदम साफ, Flipkart दिवाली सेल में Mi Smart Air Purifier 4 Lite पर भारी छूट

02:34 PM Nov 05, 2023 IST | Prabha Dwivedi
घर के अंदर की हवा होगी एकदम साफ  flipkart दिवाली सेल में mi smart air purifier 4 lite पर भारी छूट
Advertisement
घर के अंदर के AQI को सही करना चाहते हैं तो ये प्यूरिफायर बेस्ट है। HEPA फिल्टर से लैश है जो हवा में मौजूद हानिकारक पार्टिकल्स को रिमूव करता है और आपको साफ हवा देता है।
14,999 रुपये के इसे एयर प्यूरिफायर को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, और SBI क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलता।
इस्पे आपको No cost EMI भी मिल रही ,जिसके लिए हर महीने 1,667 रुपये देने होंगे। इसे फ्लिपकार्ट पर 4.4 रेटिंग दी गई। मीडियम साइज के कमरे के लिए बेस्ट है।

एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर , टैम्प्रेचर और ह्यूमिडियर सेंसर के साथ LED डिस्प्ले Mi Smart Air Purifier 4 लाइट में दिया गया है। एलेक्सा और ओके गूगल को भी सपोर्ट करता है।
ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन है , जो घर में मौजूद हवा को साफ़ करता। हवा के 99.99 फीसद हानिकारक पार्टिकल्स को हटाता है।
Advertisement
Author Image

Prabha Dwivedi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×