For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पटना के बिहटा में 459 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एयरपोर्ट को मंजूरी मिली

पटना के पास बिहटा में नया हवाई अड्डा बनेगा, एएआई ने दी मंजूरी

04:06 AM Feb 15, 2025 IST | IANS

पटना के पास बिहटा में नया हवाई अड्डा बनेगा, एएआई ने दी मंजूरी

पटना के बिहटा में 459 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एयरपोर्ट को मंजूरी मिली

बिहार के पटना के समीप बिहटा में नया हवाई अड्डा बनेगा। इसकी मंजूरी भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण ने दे दी है। बताया गया कि इस हवाई अड्डे का निर्माण भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा 459 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। रूस की एक कंपनी को इस परियोजना का कांट्रैक्ट सौंपा गया है और इस परियोजना का लक्ष्य बिहार में एयर ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को बेहतर बनाना है। बिहार सरकार ने इसके लिए 108 एकड़ जमीन आवंटित की है, जिस पर हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह हवाई अड्डा न केवल पटना शहर से जुड़ा रहेगा, बल्कि पूरे बिहार और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक नया हवाई यातायात केंद्र बनेगा। बिहटा हवाई अड्डा से विभिन्न प्रमुख शहरों की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य के विकास में तेजी आएगी।

इसी बीच, राज्य सरकार ने पटना से बिहटा की पहुंच को सुविधाजनक बनाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि 2,000 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा दानापुर से बिहटा तक निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

इसके पूरा होने से पटना और बिहटा के बीच यात्रा बहुत ही आसान और तेज हो जाएगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि दोनों क्षेत्रों के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। यह परियोजना राज्य के विकास के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे बिहार में हवाई यातायात के क्षेत्र में सुधार होगा, साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी। इस एयरपोर्ट और एलिवेटेड रोड की मदद से बिहटा और आसपास के क्षेत्र में व्यवसायिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×