For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फैन पर फूटा S S Rajamouli का गुस्सा, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका!

05:30 PM Jul 14, 2025 IST | Arpita Singh
फैन पर फूटा s s rajamouli का गुस्सा   वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले निर्देशक एसएस राजामौली सिनेमा जगत का एक बड़ा नाम बन चुके हैं। अपने शांत स्वभाव और सादगी के लिए मशहूर राजामौली शायद ही कभी विवादों में आते हैं,  लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है और अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है।

कहां का है वीडियो?

दरअसल, एसएस राजामौली हाल ही में दिवंगत तेलुगू एक्टर कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे। वहां उन्होंने काफी भावुक होकर श्रद्धांजलि दी। इस दुखद मौके पर कई फिल्मी हस्तियां भी पहुंचीं, जिनमें राजामौली अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए थे। जब वह कोटा श्रीनिवास के घर से बाहर निकल रहे थे, तभी एक फैन ने उन्हें देखकर सेल्फी लेने की कोशिश की। इसी पर राजामौली भड़क गए और फैन को डांटते नजर आए।

वीडियो में क्या दिखा?

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एसएस राजामौली बाहर निकलते वक्त काफी भावुक और शांत हैं। तभी एक युवक मोबाइल कैमरा ऑन करके उनके पास आता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है। यह देखकर राजामौली गुस्से में आ जाते हैं और युवक को तुरंत मना कर देते हैं। उनका यह रिएक्शन न सिर्फ कैमरे में कैद हुआ, बल्कि कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यूज़र्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया

राजामौली के इस व्यवहार पर सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। जहां कुछ लोग उनके गुस्से को जायज़ ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि पब्लिक फिगर होने के नाते उन्हें संयम से काम लेना चाहिए।

एक यूज़र ने लिखा,

“राजामौली ने सही किया, दुख के मौके पर सेल्फी मांगना बिल्कुल गलत है।”

एक और कमेंट आया,

“थोड़ा कॉमन सेंस होना चाहिए लोगों में, हर जगह कैमरा घुसेड़ देना जरूरी है क्या?”

हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि सेलिब्रिटीज़ को लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और गुस्से में प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए।

राजामौली आमतौर पर विवादों से रहते हैं दूर

एसएस राजामौली इंडस्ट्री के उन निर्देशकों में से हैं, जो अपने काम और शालीनता के लिए जाने जाते हैं। वो ज्यादा सोशल मीडिया पर नहीं दिखते, न ही कंट्रोवर्सीज़ में पड़ते हैं। लेकिन इस बार का मामला थोड़ा अलग था क्योंकि यह एक शोक सभा का मौका था और वहां पर कैमरे या सेल्फी की उम्मीद करना अनुचित माना जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×