Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तेजप्रताप हुए बागी, जहानाबाद से चन्द्रप्रकाश के नामांकन का किया ऐलान

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद लोकसभा सीट की आधिकारिक घोषणा के एक दिन बाद ही बगावत कर

10:07 PM Mar 30, 2019 IST | Desk Team

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद लोकसभा सीट की आधिकारिक घोषणा के एक दिन बाद ही बगावत कर

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं विधायक तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद लोकसभा सीट की आधिकारिक घोषणा के एक दिन बाद ही बगावत कर चंद्रप्रकाश को प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान कर दिया है।

श्री यादव ने आज यहां जहानाबाद से मिलने आए पार्टी कार्यकर्ताओं को चंद्रप्रकाश के नामांकन भरे जाने की तैयारी करने को कहा।

उन्होंने कहा कि वह 24 अप्रैल को चंद्रप्रकाश के नामांकन में भी जाएंगे। इस बार पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए सुरेंद, यादव वर्ष 2014 में हुए लोकसभा का चुनाव हार गए थे इसलिए इस बार जहानाबाद सीट से चंद्रप्रकाश चुनाव लड़गे।

पीएम मोदी बोले- राजग सरकार असम समझौता के प्रति प्रतिबद्ध

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए कल ही राजद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी और श्री सुरेंद, यादव को जहानाबाद से पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था।

आधिकारिक घोषणा के एक दिन बाद अब श्री यादव के चंद्र प्रकाश को उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान किए जाने पर पार्टी के अंदर इसे बगावत के रूप में देखा जा रहा है।

राजद अध्यक्ष के बड़ पुत्र ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस बार राजद की टिकट पर जहानाबाद से चंद्रप्रकाश और शिवहर से अनीश कुमार सिंह लोकसभा का चुनाव लड़गे। इसी को लेकर दो दिन पूर्व उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय परिसर में संवाददाता सम्मेलन बुलाया था, जिसे बाद में रद्द कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि राजद ने शिवहर सीट से अभी तक अधिकारिक तौर पर किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। शिवहर सीट महागठबंधन के घटक राजद के खाते में गई है। ऐसा समझा जाता है श्री तेजप्रताप यादव के बगावती रुख को देखते हुए ही शिवहर सीट को अभी लंबित रखा गया है।

बिहार में तालमेल के तहत महागठबंधन के महत्वपूर्ण घटक राजद के खाते में 20 सीटें गयी हैं, जिनमें से एक आरा सीट उसने भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के लिए छोड़ दी है। वहीं, कांग्रेस को नौ, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) को पांच तथा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) एवं विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को तीन-तीन सीटें दी गईं हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article