For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'सेना ने इतिहास रच दिया...', Operation Sindoor के बाद आदमपुर एयरबेस से बोले PM Modi

आदमपुर में सेना की ताकत का प्रदर्शन

10:14 AM May 13, 2025 IST | Shivangi Shandilya

आदमपुर में सेना की ताकत का प्रदर्शन

 सेना ने इतिहास रच दिया      operation sindoor के बाद आदमपुर एयरबेस से बोले pm modi

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने वायुसेना के जवानों से मुलाकत की और अभी जनसंबोधन करते हुए सेना को ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रंशसा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तानी फ़ौज को धूल चटा दिया।

पीएम मोदी ने कहा, “आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरे कोने में सुनाई दे रहा है. इस ऑपरेशन में हर भारत आपके साथ खड़ा रहा. आज हर देशवासी अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है. उनका ऋणी है. ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है.ये भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है.”

पीएम मोदी ने कहा, “जब हमारी बेटियों का सिंदूर छिना गया तो हमें आतंकियों के फन को कुचलना पड़ा. आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया. 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद हुए. 100 से ज्यादा आतंकी मौत हुई. आतंकियों के आका को समझ आ गया कि भारत की ओर आंख उठाने वाले का एक ही अंजाम होगा, ताबाही.”

पीएम मोदी ने कहा, “हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें उसके बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिनों तक निंद नहीं आएगी. हमारी सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया. हमने आतंकियों फन को घर में घुसकर कुचला. पाकिस्तान आतंक के भरोसे है.”

पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने इस एयरबेस के साथ-साथ हमारे अनेक एयरबेस पर कई बार हमला करने की कोशिश की, लेकिन पाक के नाकाम, नापाक इरादे हर बार नाकाम रहे. पाकिस्तान के ड्रोन, उसके यूएवी, उसके एयरक्राफ्ट और उसकी मिसाइलें हमारे सशक्त एयर डिफेंस के सामने सबके सब ढेर हो गए.”

पीएम मोदी ने कहा कि अब ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है. उन्होंने कहा कि अब हमारे तीन सूत्र हैं. दुनिया भी भारत की इस नई व्यवस्था को समझते हुए आगे बढ़ रही है.

1- अगर आतंकी हमला हुआ तो अपने तरीके से अपनी शर्तों पर अपने समय पर जवाब देंगे.

2- कोई भी न्यूक्लीयर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा

3- आतंक की सरपरस्त सरकरा और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेगा.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×