For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुराने नगमों व तरानों से गूंजा इस्लामिक कल्चरल सेंटर का ऑडिटोरियम

नई दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर बुधवार को पुराने नगमों…

10:43 AM Feb 13, 2025 IST | Kiran Chopra

नई दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर बुधवार को पुराने नगमों…

पुराने नगमों व तरानों से गूंजा इस्लामिक कल्चरल सेंटर का ऑडिटोरियम

नई दिल्ली स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर बुधवार को पुराने नगमों व तरानों से गूंज उठा। फिल्मी मिर्ची प्रोडक्शन के एमडी विपिन के सेठी ने अपने पिताजी स्वर्गीय कमल सेठी की याद में सांई आशीर्वाद कृति के तत्वावधान में ‘गीतों भरी शाम’ नाम से एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस दौरान गीत-संगीत के शौकीनों ने पुरानी फिल्मों के गानों का जमकर लुत्फ उठाया। पंजाब केसरी की एमडी व वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण चोपड़ा इस संगीतमय शाम की चीफ गेस्ट रहीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का यह कार्यक्रम बहुत विशेष है क्योंकि यहां हर उम्र का व्यक्ति मौजूद है। सभी उम्र व प्रोफेशन के लोगों को गाते देखकर प्रसन्नता व गर्व की अनुभूति हो रही है।

सही मायनों में गीत-संगीत से जुड़े व्यक्ति आपका उपचार करते हैं। उन्होंने कहा कि पुराने गाने व संगीत आज नहीं मिलते। पुराने समय का म्यूजिक ओल्ड इज गोल्ड की तरह है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि आज का संगीत सही नहीं है। संगीत में इतनी ताकत है कि रोते को हंसा देता है व हंसते को रुला देता है। संगीत एक प्रकार की थैरेपी की तरह है। वहीं विपिन के सेठी ने कहा कि हमें अपने बुर्जुगों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उन्होंने हमारा पालन-पोषण किया है। उन्होंने बताया कि पहले से ही मेरी गीत-संगीत और अभिनय क्षेत्र में रुचि थी।

इसीलिए मैंने एक संगीत शाला शुरु की जिसका नाम स्वरांजलि आट्र्स रखा। अपने पिताजी की याद व संस्था को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर कई संगीत कार्यक्रम में रखे। इसी कड़ी में गुरुवार को ‘गीतों भरी शाम भाग-4 आयोजित किया गया।

मंच पर विपिन सेठी व प्रिया सेठी ने किरण चोपड़ा का सम्मान किया। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित गायकों ने नगमें सुनाये। इन गायकों में राजा हसन, नीता चंदेल, विनीता गुप्ता, खुशी सिंह, अतुल कर्वे, भूपिंदर पूज्जी, पंकज डेंग, लक्ष्य सेठी एवं रेखा प्रधान प्रमुख रहीं। साथ ही कार्यक्रम बैजनाथ, हिमांशु गर्ग, प्रिंस वाधवा , दिलशाद अंसारी , के ऐस सेठी व जसपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे जी शो की एंकरिंग पूजा अरोड़ा ने की और कैमरा टीम में विक्रम अरोड़ा शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
×