W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

The Bads Of Bollywood OTT Release: जानें कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी Aryan Khan की सीरीज 'The Bads Of Bollywood'

12:03 PM Sep 18, 2025 IST | Anjali Dahiya
the bads of bollywood ott release  जानें कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी aryan khan की सीरीज  the bads of bollywood
The Bads Of Bollywood OTT Release
Advertisement

The Bads Of Bollywood OTT Release: आर्यन खान के निर्देशन में बना पहली वेब- सीरीज, 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड', ऑनलाइन प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। 20 अगस्त को, निर्माताओं ने शो का प्रीव्यू जारी किया, जिससे शाहरुख खान का हर प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक हो गया कि उनके बेटे ने दर्शकों के लिए क्या खास पेश किया है। शो को लेकर काफी चर्चा है, और इसी बीच, हम आपको बता रहे हैं कि इसे कब और कहाँ देखा जा सकता है।

The Bads Of Bollywood OTT Release

जानें कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी

The Bads Of Bollywood OTT Release
The Bads Of Bollywood OTT Release

आर्यन खान की डेब्यू वेब शो का प्रीमियर 18 सितंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे से नेटफ्लिक्स पर होगा। यह सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। फैन्स सुबह से ही बार-बार नेटफ्लिक्स पर जाकर इस सीरीज पर जब क्लिक कर रहे थे तो उन्हें यह मालूम नहीं था कि ये आज दोपहर 12.30 बजे से ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी। प्रीमियर से पहले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'यह हिट होने वाला है... बहुत हार्ड। 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' कल सिर्फ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।'

आर्यन खान की इस सीरीज में लारिसा बोनेसी, आर्यन खान, शाहरुख खान, लक्ष्य लालवानी, बॉबी देओल, सहर बाम्बा, राघव जुयाल, मोना सिंह, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर और आन्या सिंह अहम रोल में दिखाई देंगे। इस शो में रजत बेदी, मनीष चौधरी, अरशद वारसी, सलमान खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, बादशाह और करण जौहर का अहम कैमिया होगा।

एपिसोड में होगी सीरीज

The Bads Of Bollywood OTT Release
The Bads Of Bollywood OTT Release

अभी नेटफ्लिक्स या फिर आर्यन की तरफ से तो एपिसोड को लेकर जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन IMDB की मानें तो इस सीरीज में 6 एपिसोड हैं। ये सारे एपिसोड 18 सितंबर को रिलीज कर दिए जाएंगे। ये सीरीज आर्यन का डेब्यू प्रोजेक्ट है. डायरेक्ट करने के साथ-साथ उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है।

शाहरुख, सलमान और आमिर खान भी दिखेंगे

The Bads Of Bollywood OTT Release
The Bads Of Bollywood OTT Release

शाहरुख, सलमान और आमिर खान भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। ये तीनों कैमियो रोल में दिखने वाले हैं। ये पहली बार है जब ये तीनों किसी प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले इन तीनों को कभी भी एक प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया है। जब इस सीरीज का ट्रेलर सामने आया था तो उसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब देखना होगा कि इस सीरीज के जरिए आर्यन लोगों के ऊपर अपने डायरेक्शन का कैसा कमाल दिखाते हैं।

फिल्म की कहानी

The Bads Of Bollywood OTT Release
The Bads Of Bollywood OTT Release

फिल्म में आसमान सिंह की कहानी दिखाई गई है, जो एक कलाकार है और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने आया है। उसे बॉलीवुड स्टार बनना है। अपने दोस्त और परिवार के सपोर्ट से वह ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखता है।

हालांकि, यहां उसके लिए पैर जमाना आसान नहीं होता। उसे जल्द ही एहसास हो जाता है कि अपने सपने को पूरा करने की उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सीरीज में सुपरस्टार अजय तलवार आसमान को चुनौती देता है। क्या आसमान इस चुनौती को पार कर पाएगा… इस सवाल का जवाब सीरीज देखने पर ही मिलेगा। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।

 

Also Read: Bigg Boss 19 Controversy: Bigg Boss19 कॉन्टेस्ट Amaal Malik पर भड़की Gauahar Khan, सिंगर की लगाई क्लास, कहा- ‘बैल बुद्धि की औलाद…’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×