Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM केजरीवाल और असम के मुख्यमंत्री के बीच शनिवार को भी ट्विटर पर जारी रही जंग, जानें किसने क्या कहा ....

यह बहस दोनों नेताओं के बीच बुधवार को तब शुरू हुई थी जब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया कि स्कूल बंद करना कोई समाधान नहीं है तथा देश में और स्कूल खोलने की जरूरत है।

02:33 PM Aug 27, 2022 IST | Desk Team

यह बहस दोनों नेताओं के बीच बुधवार को तब शुरू हुई थी जब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया कि स्कूल बंद करना कोई समाधान नहीं है तथा देश में और स्कूल खोलने की जरूरत है।

दिल्ली और असम के मुख्यमंत्री के बीच शनिवार को भी ट्विटर पर जारी रही जंग। केजरीवाल ने शर्मा से डिजिटल मंच ट्विटर के माध्यम से पूछा कि बताइये असम के स्कूलों को देखने कब आना है।यह बहस दोनों नेताओं के बीच बुधवार को तब शुरू हुई थी जब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया कि स्कूल बंद करना कोई समाधान नहीं है तथा देश में और स्कूल खोलने की जरूरत है। इसके साथ ही केजरीवाल ने असम में कुछ स्कूलों को  ‘‘बंद किये जाने’’ का दावा करने वाली एक खबर साझा की।
Advertisement
पिछले तीन दिन से केजरीवाल और शर्मा के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है। आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘हमारे यहाँ कहावत है। कोई पूछे “मैं कब आऊँ” और आप कहें “कभी भी आ जाओ” इसका मतलब होता है “कभी मत आओ”। मैंने आपसे पूछा “आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊँ” आपने बताया ही नहीं। बताइए कब आऊँ, तभी आ जाऊँगा।” दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह ट्वीट शर्मा द्वारा शुक्रवार को दिए गए बयान के बाद किया।
अंतर बताते हुए उड़ाया था मजाक 
मुख्यमंत्री शर्मा ने सिलसिलेवार ट्वीट करके दिल्ली और असम के बीच अंतर बताया था और केजरीवाल का मजाक उड़ाया था।शर्मा का ट्वीट था, ‘‘प्रिय केजरीवाल जी, आपकी अज्ञानता दुखी करने वाली है। मैं आपकी मदद करता हूं। असम दिल्ली से 50 गुना बड़ा है। हमारे 44,521 स्कूलों में 65 लाख छात्र पढ़ते हैं और आपके यहां एक हजार से कुछ ही ज्यादा स्कूल हैं। हमारे यहां दो लाख से अधिक समर्पित शिक्षकों की फौज है और 1.18 लाख मध्याह्न भोजन के कर्मचारी हैं।’’
एक अन्य ट्वीट में शर्मा ने कहा था, ‘‘और सुनिए जब आप असम में होंगे तो मैं आपको हमारे मेडिकल कॉलेजों में ले जाऊंगा जो आपके मोहल्ला क्लीनिक से एक हजार गुना बेहतर हैं। आप हमारे प्रतिभाशाली सरकारी स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से भी मुलाकात करियेगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘और हाँ, आप देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं।’’
Advertisement
Next Article