Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

26 जुलाई से शुरू होगी एशियाई शेरों की जंग, जानिए दौरे का ब्यौरा

NULL

01:36 PM Jul 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

कोलंबो : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खत्म कर एकमात्र टी-20 मैच खेलने की तैयारी कर रही है। इसके बाद उसे श्रीलंका के दौरे पर जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम तकरीबन एक साल बाद घर से बाहर अपना पहला टेस्ट मैच 26 जुलाई से गॉल में मेजबान श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

Advertisement

Source

तीन टेस्ट, पांच वनडे और टी-20 की सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच का कार्यक्रम नहीं रखा गया है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान जारी कर भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। तीन टेस्ट, पांच वनडे और टी-20 सीरीज से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं रखा गया है।

Galle Stadium

Source

पहला टेस्ट मैच गॉल में 26 जुलाई को शुरू होगा। दूसरा टेस्ट कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्‍स क्लब मैदान पर 3 से 7 अगस्त के बीच और तीसरा टेस्ट कैंडी के पालेकेले में 12 से 16 अगस्त के बीच खेला जाएगा।

Sinhalese Sports Club

Source

वनडे सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से दांबुला में होगी। पालेकेले में दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 24 और 27 अगस्त को खेला जाएगा। चौथा और पांचवां वनडे मैच कैंडी के खेट्टाराम में क्रमश: 31 अगस्त और 3 सितंबर को होगा. इसी जगह इकलौता टी-20 मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा।

Kandy Cricket Stadium

Source

श्रीलंका ने इससे पहले 2015 में भारत की मेजबानी की थी। भारत ने विदेशी धरती पर अंतिम टेस्ट पिछले साल वेस्टइंडीज में खेला था। श्रीलंका दौरे पर भारती टीम अपने नए मुख्य कोच के साथ जाएगी।

Pallekele Cricket Stadium

Source

भारत और श्रीलंका की टीमें हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक-दूसरे से भिड़ी थीं। उस मैच में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया था। भारत के खिलाफ इस सीरीज में श्रीलंका का इरादा जहां अपनी रैंकिंग को सुधारने का होगा तो वहीं टीम इंडिया का इरादा वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका को भी उसी की धरती पर धूल चटाने का होगा। भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को उन्हीं की सरजमीं पर 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से पटखनी दी है।

Dambulla Cricket Stadium

Source

ये है भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का ब्यौरा

Advertisement
Next Article