The Bengal Filesका ट्रेलर लॉन्च होते ही खड़ा हुआ विवाद, टीम को अपनी सुरक्षा के बुलानी पुलिस
कोलकाता में निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Bengal Files के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर जमकर हंगामा हो गया। कार्यक्रम को लेकर पहले ही विवाद की आशंका जताई जा रही थी और आखिर में वही हुआ। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का आरोप है कि पश्चिम बंगाल सरकार उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन ट्रेलर लॉन्च के दौरान ऐसा क्या हुआ और क्या है पूरा मामला आइए जानते है।
होटल तक पहुंचा मामला
जानकारी के अनुसार, फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ट्रेलर लॉन्च के लिए कोलकाता को चुना था। उन्होंने एक बड़े सिनेमाहॉल में इस इवेंट की तैयारी की थी। लेकिन इवेंट के ठीक पहले ऑर्गनाइज़र से कहा गया कि इवेंट रद्द कर दिया गया है। इससे परेशान होकर टीम ने एक प्राइवेट होटल में स्क्रीनिंग का इंतज़ाम किया। हालांकि यहां भी हंगामे का माहौल बना रहा और सुरक्षा कारणों से इवेंट को रोकना पड़ा। इसके बावजूद, आखिरकार फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया।
विवेक अग्निहोत्री का सीधा हमला
हंगामे के बाद विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी फिल्म में ऐसा कोई विवादित कंटेंट नहीं है कि ट्रेलर लॉन्च रोक दिया जाए। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया। उनके अनुसार, “इवेंट को रद्द करवाना और माहौल बिगाड़ना पश्चिम बंगाल सरकार की तानाशाही सोच को दर्शाता है। एक निर्देशक के रूप में मुझे अपनी बात कहने से रोका जा रहा है, जो सही नहीं है।” इवेंट वेन्यू पर स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस को भी बुलाना पड़ा। उस समय विवेक अग्निहोत्री अपनी पत्नी और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) के साथ मौजूद थे।
पल्लवी जोशी का तीखा बयान
पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने भी पूरे मामले पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, “मुझे यह देखकर बेहद निराशा है कि इस शहर में हमें अपनी बनाई हुई फिल्म का ट्रेलर दिखाने की अनुमति नहीं दी गई। क्या यहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है या नहीं? हमें आखिर किस बात का डर दिखाया जा रहा है?”
पल्लवी ने आगे कहा कि कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाके में भी उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को इतनी रुकावटों का सामना नहीं करना पड़ा था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या हमें यह मान लेना चाहिए कि बंगाल की स्थिति कश्मीर से भी खराब है? कलाकारों को सम्मान देना सरकार की जिम्मेदारी है और हमें यही उम्मीद थी।"
फिल्म की कहानी
The Bengal Files का ट्रेलर अब सामने आ चुका है और इसमें हिंदू-मुस्लिम दंगों के दौर को दिखाया गया है। कहानी उस समय की है जब महात्मा गांधी और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच बंगाल को लेकर गहरी खींचतान चल रही थी। जिन्ना बंगाल का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान में शामिल करना चाहते थे, जिसका गांधी ने विरोध किया था। इस टकराव का असर आम जनता पर पड़ा और बंगाल में हिंसा और खून-खराबे का दौर शुरू हो गया। ट्रेलर में विभाजन की त्रासदी, धार्मिक संघर्ष और जनता की पीड़ा को दिखाया गया है।
बंगाल में आखिर क्या हुआ
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) का मानना है कि जिस तरह 'द कश्मीर फाइल्स' ने कश्मीर के विस्थापित समुदाय की कहानी सामने रखी थी, उसी तरह The Bangal Files भी इतिहास के उस हिस्से को उजागर करेगी जिसके बारे में लोग कम जानते हैं। उनका कहना है कि बंगाल में हुए दंगों और वहां की सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों को सही मायनों में समझने के लिए इस फिल्म को देखना बेहद जरूरी है।
पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) ने भी कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि देशवासियों को इतिहास के उस दर्दनाक अध्याय से परिचित कराने का जरिया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह इस फिल्म को ज़रूर देखें ताकि बंगाल के सच को समझा जा सके।
कब होगी रिलीज
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। विवाद और विरोध के बावजूद निर्देशक और उनकी टीम का कहना है कि वे पीछे हटने वाले नहीं हैं। उनका विश्वास है कि दर्शक इस फिल्म को समझेंगे और इसे समर्थन देंगे।
ये भी पढ़ें: Tina Datta: शादीशुदा हैं टीना दत्ता, हो चुका है गंधर्व विवाह, बाद में हुआ था ये हश्र