The Bengal Files पर पहली बार FIR होने के बाद Vivek Agnihotri ने तोड़ी चुप्पी
डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म The Bengal Files रिलीज से पहले ही इसको लेकर विवाद जारी है। हाल ही में इसका ट्रेलर सामने आया, जिसमें भारत-पाकिस्तान बंटवारे और 1946 के दंगों के दौरान दिखाने की कोशिश की गई है। ट्रेलर के सामने आने के फिल्म पर FIR दर्ज कराई गई है। वहीं अब खुद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पहली बार FIR को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
विवेक अग्निहोत्री ने क्या कहा
हाल में दिल्ली पहुंचे डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने फिल्म को लेकर लगातार चल रहे विवाद पर कहा "हमें अमेरिका के कैपिटोल हिल में आमंत्रित किया गया ताकि हम The Bengal Files को दर्शकों तक पहुंचा सके और बहुत ही सफलतापूर्वक हमने इसे वहां के लोगों के सामने पेश किया और भारत की अपनी बात वहां पर रखी। लेकिन जब फिल्म सक्सेसफुल होने लगी तो मुझे अमेरिका में खबर मिली कि हमारे खिलाफ पश्चिम बंगाल में कई सारी FIR दर्ज कराई गई है। वहीं हैरानी की बात ये है कि शिकायत किसी आम आदमी नहीं की है क्योंकि किसी को पता भी नहीं है कि इस फिल्म में क्या है।
किसने दर्ज की FIR
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने आगे कहा कि "आज पहली बार, मैंने यहां फ़िल्म दिखाई क्योंकि मैं चाहता था कि आप इसे देखें। हमने इसलिए एक स्क्रीनर बनाया और आपके लिए रातों-रात इसे तैयार किया। जब यह फ़िल्म सफल होने लगी तो पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी डीएमसी के सदस्यों ने हर ज़िले और मोहल्ले में हमारे ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवानी शुरू कर दीं। वहां की पुलिस ने हमें नोटिस भेजा। हालांकि उस नोटिस में ये तक भी नहीं बताया गया कि FIR का कारण क्या है?
फिल्म की कहानी
The Bengal Files 1940 के दशक की उस कहानी पर आधारित है जब देश बंटवारे की ओर बढ़ रहा था। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गांधी और जिन्नाह के बीच बंगाल को लेकर टकराव हुआ था। जिन्नाह, बंगाल का एक बड़ा हिस्सा अपने साथ जोड़ना चाहते थे, जबकि गांधी इसका विरोध कर रहे थे। इस राजनीतिक संघर्ष का असर आम जनता पर पड़ा और हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़क उठे। ट्रेलर में कई हिंसक के जरिए उस दौर के तनावपूर्ण हालात को दर्शाने की कोशिश की गई है। फिल्म में बंटवारे से पहले की आग, तबाही और सांप्रदायिक संघर्ष को केंद्र में रखा गया है।
कब होगी रिलीज
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि, रिलीज से पहले ही जिस तरह से विवाद खड़ा हो गया है, उससे साफ है कि फिल्म के आने तक यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है। अब देखना होगा कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं। क्या वे परिवार से माफी मांगते हैं या फिल्म में बदलाव करते हैं या फिर मामला अदालत तक जाता है। लेकिन इतना तय है कि ‘द बंगाल फाइल्स’ का सफर रिलीज से पहले ही कानूनी और सामाजिक बहसों से घिर गया है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में होगी इस Gangster की एंट्री, फिल्म Gangs of Wasseypur में आ चुके नजर