टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया गैंगस्टर दिलप्रीत का इनामी गुर्गा

रूपनगर के पथरेड़ी जटटा के नजदीक आज सुबह-सवेरे साढ़े 5 बजे पंजाब पुलिस के साथ हुए एक मुकाबले में गैंगस्टर दिलप्रीत का 21 वर्षीय शार्पशूटर

02:59 PM Aug 12, 2018 IST | Desk Team

रूपनगर के पथरेड़ी जटटा के नजदीक आज सुबह-सवेरे साढ़े 5 बजे पंजाब पुलिस के साथ हुए एक मुकाबले में गैंगस्टर दिलप्रीत का 21 वर्षीय शार्पशूटर

लुधियाना-रूपनगर : रूपनगर के पथरेड़ी जटटा के नजदीक आज सुबह-सवेरे साढ़े 5 बजे पंजाब पुलिस के साथ हुए एक मुकाबले में गैंगस्टर दिलप्रीत का 21 वर्षीय शार्पशूटर साथी हरजिंद्र सिंह उर्फ आकाश नंदेड़ को काबू कर लिया गया। आकाश पिछली रात ही श्री आनंदपुर साहिब से एक कार छीनकर फरार हुआ था। डीसीपी वरिंद्र जीत सिंह ने घटना का ब्यौरा देते हुए बताया कि उन्हें कार छीनने की घटना के उपरांत सूचना मिली थी, जिसके कारण रूपनगर पुलिस ने समस्त इलाके की नाकाबंदी की हुई थी।

उन्होंने बताया कि छीनी गई कार के ड्राइवर का मोबाइल कार में ही छूट गया था, जिसकी लोकेशन के आधार पर लगातार कार को ट्रेस किया जा रहा था। आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे कार ने जब पथरेड़ी नाके पर रूकने का पुलिस ने इशारा किया तो चालक ने गोलीबारी करके भागने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई तो एक गोली के दौरान कार चालक जख्मी हो गया, जिस पश्चात पुलिस क े जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उसे तुंरत दबोच लिया।

अमृतसर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल के दौरान 3 आतंकियों को किया ढेर

उन्होंने यह भी बताया कि दबोचा गया शख्स आकाश दिलप्रीत का नजदीकी साथी था, जोकि पिछले दिनों चंडीगढ़ के 39 सेक्टर में सरपंच के कत्लकांड में शामिल था और पंजाब समेत अन्य राज्यों की पुलिस को भी कई बड़ी वारदाताओं के दौरान वांछित था।

जानकारी के अनुसार मुकाबले में आकाश की बाई बाजू पर गोली लगी थी, जिसको सिविल अस्पताल रूपनगर में दाखिल करवाया गया है। स्मरण रहे कि आकाश का जिगरी यार दिलप्रीत सिंह भी यही इलाज के लिए दाखिल है। जबकि आकाश पर 5 कत्ल केस और 13-14 लूट की वारदातों के मुकदमे दर्ज है। आकाश पर 5 लाख महाराष्ट्र और 2 लाख चंडीगढ़ समेत पंजाब पुलिस की तरफ से नकद इनाम घोषित किया हुआ था। यह भी पता चला है कि आकाश की आयु जब 17 साल की थी, तो वह अपराध की दुनिया में सरगर्म हो चुका था। आज हुए आप्रेशन की अगुवाई करने वाले रूपनगर के एसएसपी स्वप्न शर्मा के मुताबिक आकाश के कंधे पर गोली लगने से वह पकड़ में आया।

इस दौरान उससे विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है। रूपनगर के पुलिस कप्तान ने यह भी बताया कि आकाश लंबे वक्त से गैंगस्टार दिलप्रीत का साथी था और पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर कातिलाना हमला करने के वक्त वह दिलप्रीत के साथ ही था। पिछली रात पिस्तौल की नोंक पर एक श्रद्धालु से फारच्यून गाड़ी छीनी थी, जिसकी सूचना उपरांत पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी। फिलहाल गिरफतारी के उपरांत पुलिस अगली कार्यवाही में जुटी है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article