चिड़िया ने अपने बच्चे को दिया सिगरेट का टुकड़ा, इस तस्वीर को देखकर टूटा लोगों का दिल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चिड़िया की सिगरेट वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दरअसल अमेरिका के फ्लोरिडा की यह तस्वीर है
10:16 AM Jul 01, 2019 IST | Desk Team
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चिड़िया की सिगरेट वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दरअसल अमेरिका के फ्लोरिडा की यह तस्वीर है और इसे फेसबुक पर Karen Catbird नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस तस्वीर को देखकर शायद हमे समझ में आ जाएगा कि यह हमारी गलतियों की वजह से हुआ है।
Advertisement
अक्सर आपने देखा होगा कि लोग सिगरेट पीकर जमीन पर ही उसे फेंक देते हैं। कभी हम सब नहीं सोचा होग कि आखिर सड़क पर गिर सिगरेट के उस बट्स का क्या होता है। सिगरेट के बट को चिड़िया के बच्चे ने अपनी चोंच में रखा हुआ है।
चिड़िया का बच्चा उस सिगरेट के बट हो चबाते हुए नजर आ रही है। बच्चे को चिड़िया ने ही उस बट को दिया है क्योंकि उसे भी नहीं पता यह क्या है और इसका क्या करना है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, यदि आप सिगरेट पीते हैं तो कृपया सिगरेट के बट्स कहीं भी न छोड़ें।
पक्षी की आखिर इसमें क्या गलती है?
मेसन ने फेसबुक पर एक और तस्वीर शेयर की जिसमें चिड़िया के बच्चे ने सिगरेट का बट मुंह में दबाया हुआ है। इस तस्वीर के साथ मेसन ने कैप्शन लिखा, स्किमर चिक को उसके पैरेंट ने सिगरेट के बट की पेशकश की। समय आ गया है कि हम अपने समुद्र तटों को साफ करें और उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना बंद करें।
इतना ही नहीं इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि सिगरेट बट्स को चिड़िया का यह बच्चा खाने की पूरी कोशिश कर रहा है।
कई लोगों ने कई तारीफ
इन तस्वीरों पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह सच में बहुत ज्यादा बुरा है। लोगों ने इन तस्वीरों पर कमेंट देते हुए कहा कि, इंसानी करतूतों का खामियाजा पक्षी क्यों भुगतें। इसी तरह प्लास्टिक है और इन सबको खाने पर पक्षी और जानवर मजबूर हो गए हैं।
कई लोगों ने कहा है कि यह तस्वीर सामने आ गई है लेकिन ऐसी कितनी और भी तस्वीरें हैं जो सामने नहीं आती हैं। इंसानों की यह हरकतें कहीं ना कहीं पक्षी और जानवरों की जान ले रही हैं।
Advertisement