जीवन की कड़वी सच्चाइयां जो आपको कोई नहीं बताएगा
जीवन की सच्चाइयों को जानें, जो कोई नहीं बताएगा
“सफलता भी फीकी लगती है यदि कोई बधाई देने वाला न हो और विफलता भी सुदंर लगती है जब आपके साथ कोई अपना खड़ा हो”
“जीवन की हर ठोकर केवल गिराने के लिए नहीं होती, कुछ ठोकर जिंदगी का सबक सिखाने के लिए भी होती है”
“जीवन में आने वाले दुखों को कोसो मत क्योंकि यह जब भी आता कुछ न कुछ सिखा कर जाता है”
“सम्मान हमेशा समय और स्थिति का होता है और इंसान उसे अपना समझ लेता है”
“कहते हैं वक्त नूर को बेनूर बना देता है, शाह को हूजर बना देता है, वक्त की कदर कर ए मुसाफिर वक्त कोयलें को भी कोहिनूर बना देता है”
“ये कलयुग का सबसे बड़ा सच है कि संसार में सभी महिलाएं अपने बेटे को श्रवण बनाना चाहती हैं, लेकिन वह अपने पति को श्रवण बनते नहीं देख सकती”
“जिंदगी में जब तक आप काम के है, तभी तक लोग आपको पहचानेंगे क्योंकि याद रहे अक्सर दीया जलाने के बाद माचिस की तिल्ली हर कोई फेंक देता हैं”
“कोई आपको आपकी नियति से नहीं बचा सकता”
“आप भौतिक सुख कमा सकते हैं लेकिन शारीरिक और मानसिक सुख नहीं”