W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर में संदिग्ध अवस्था के दौरान लुधियाना के युवक की लाश बरामद

सचखंड श्री दरबार साहिब के पावन सरोवर में डूबने वाले युवक की शिनाख्त जसप्रीत सिंह जसू पुत्र दर्शन सिंह मांगट गांव भादलां नीचा सदर खन्ना जिला लुधियाना के रूप में हुई है।

11:57 PM Jul 08, 2020 IST | Shera Rajput

सचखंड श्री दरबार साहिब के पावन सरोवर में डूबने वाले युवक की शिनाख्त जसप्रीत सिंह जसू पुत्र दर्शन सिंह मांगट गांव भादलां नीचा सदर खन्ना जिला लुधियाना के रूप में हुई है।

श्री हरिमंदिर साहिब के सरोवर में संदिग्ध अवस्था के दौरान लुधियाना के युवक की लाश बरामद
लुधियाना-अमृतसर : सचखंड श्री दरबार साहिब के पावन सरोवर में डूबने वाले युवक की शिनाख्त जसप्रीत सिंह जसू पुत्र दर्शन सिंह मांगट गांव भादलां नीचा सदर खन्ना जिला लुधियाना के रूप में हुई है। 26 वर्षीय यह युवक दिमागी तौर पर परेशान रहता था। बताया जा रहा है कि कल अचानक सरोवर में माथा टेकने उपरांत इसने छलांग मार दी जिससे डूबने के कारण मौत हुई है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिक्रमा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फोटोज के अनुसार अमृतधारी श्रद्धालु जिसने सफेद कुर्ता-पाजामा और सिर पर केसरी पटका सजाया हुआ था, बाद दोपहर 3 बजे के करीब श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनो को गया था, वापिसी पर कड़हा प्रसाद की देग ग्रहण करने के बाद उसके कड़हा प्रसाद पर्चीयां वाले काउंटर के सामने अचानक पहने कपड़ों समेत सरोवर में छलांग लगा दी। 
घटना का पता लगते ही दरबार साहिब के परिसर में तैनात सेवादारों और तैरने में माहिर एक श्रद्धालु ने उसे बचाने की काफी कोशिश  की किंतु असफल रहे, इसी दौरान दरबार साहिब के प्रबंधकों से संपर्क किए जाने पर पता चला कि मृतक देह को सरोवर से बाहर निकालने के लिए हरिके बांध से विशेष गोताखोर मंगवाएं गए थे। 
– सुनीलराय कामरेड 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×