टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अफगानिस्तान हमले में मारे गए सिखों की अस्थियां गुरूद्वारा पातालपुरी साहिब में जलप्रवाह

पिछले दिनों एक जुलाई को अफगानिस्तान के शहर जलालाबाद कस्बे में राष्ट्रपति अशरफ़ गानी को मिलने जा रहे सिख आगुओं के प्रतिनिधि मंडल पर इस्लामिक स्टेट

02:43 PM Jul 24, 2018 IST | Desk Team

पिछले दिनों एक जुलाई को अफगानिस्तान के शहर जलालाबाद कस्बे में राष्ट्रपति अशरफ़ गानी को मिलने जा रहे सिख आगुओं के प्रतिनिधि मंडल पर इस्लामिक स्टेट

लुधियाना-कीरतपुर साहिब : पिछले दिनों एक जुलाई को अफगानिस्तान के शहर जलालाबाद कस्बे में राष्ट्रपति अशरफ़ गानी को मिलने जा रहे सिख आगुओं के प्रतिनिधि मंडल पर इस्लामिक स्टेट ( आईएसके ) आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में मारे गए 12 सिखों और एक एक हिंदू की अस्थियां सामूहिक रूप से आज कीरतपुर साहिब के गुरूद्वारा पातालपुरी साहिब में विधिपूर्वक जलप्रवाह परिजनों की उपस्थिति में कर दी गई। इससे पहले यह समस्त अस्थियां दिल्ली के गुरूद्वारा गुरू अर्जुन देव जी न्यू महावीर नगर से एक काफिले के रूप में कीरतपुर साहिब के लिए लाई गई।

गुरूद्वारा पातालपुरी साहिब में शिरोमणि अकाली दल की तरफ से पूर्व मंत्री डॉ दलजीत सिंह चीमा और शिरोमणि कमेटी द्वारा पूर्व महासचिव भाई अमरजीत सिंह चावला ने मृतकों को श्रद्धा के फूल भेंट किए। अफगानिस्तान समेत दिल्ली से अपने वारिसों से संबंधियों की अस्थियों को लेकर आने वाली संगत के लिए शिरेामणि कमेटी द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले मृतकों की अस्थियां अफगानिस्तान से भारत लाई गई थी। इसके अतिरिक्त हमले में जख्मी हुए 6 सिखों को भी एयर एम्बूलेस के द्वारा इलाज के लिए एम्स अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अफगानिस्तान के सिखों को ना पूरा होने वाला नुकसान है। जख्मी हुए सिखों के इलाज के लिए केंद्रीय विदेश मंत्रालय से बातचीत करने उपरांत प्रबंध किए गए है। स्मरण रहे कि 1 जुलाई 2018 को अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद कस्बे में राष्ट्रपति को मिलने जा रहे सिख आगुओं के प्रतिनिधि मंडल के वाहन को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया गया था। जिसमें 20 लोगों की मोत हुई थी। मारे गए सिख भाईचारे के लोगों में सिख आगु अवतार सिंह खालसा भी शामिल थे। अवतार सिंह खालसा अक्तूबर में होने वाली संसदीय चुनाव लडऩे की योजना में थे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article