Viral Video: वायरल होने के लिए लड़के ने माथे पर उगाया धान, वीडियो देखकर रह जाएंगे
आपने देखा होगा कि दुनिया में हर दिन सोशल मीडिया पर तमाम अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसे देखने के बाद लोगों को हैरानी होती है कि लोग फेमस होने के लिए कैसी-कैसी हरकतें करते हैं। वैसे भी हमारे देश में कलाकारों की कमी नहीं है। रोज कोई ऐसी वीडियो सामने आ ही जाती है जिसे देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि लोग ऐसा क्यों करते हैं। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने भी ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें कोई स्टंट करता है तो कोई बिजली के खंबे पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है। आज के समय में हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है और हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना बहुत ही अच्छे से जानता है। ऐसा ही एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप भी इस लड़के का वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
फेमस होने के लिए लड़ने ने सिर पर उगाया पेड़
अब जो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसे देखने के बाद आपको भी अपने गांव की याद ज़रूर आएगी। अगर आप भी गांव से होंगे या फिर कहीं ऐसी जगह घूमने गए होंगे, जहां धान की खेती की जाती है तो आपने देखा होगा कि कैसे लोग खेत में घुसकर पानी में धान लगाते हैं। तो ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिला जिसमें एक लड़का खेत में धान लगा रहा होता है। जिसके बाद वो अपनी कमर में खाट बांध लेता है और धान को अपने सिर पर रख लेता है। फिर वो खाट के साथ ही खेत में धान लगाना शुरू कर देता है। ज़रूर उसने ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बनाया होगा, क्योंकि ऐसा करने से किसी के भी कमर में दर्द होने लगेगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
हर रोज सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। ऐसे ही इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। एक्स प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को @sachida86674076 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस खबर को लिखने तक बहुत सारे लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है। सोशल मीडिया यूज़र इस वीडियो पर बहुत ही फनी कमेंट कर रहे हैं और इस वीडियो को देखकर हंस रहे हैं।
Also Read: Viral Video: गेट बंद कर रहा था शख्स तभी हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख आप रह जाएंगे हैरान