गुरुद्वारे के रास्ते को लेकर शिरोमणि कमेटी और लोकल प्रबंधकों में जमकर चली ईटे-पत्थर
NULL
लुधियाना : लुधियाना के शिमलापुरी में एक गुरुद्वारे की दीवार और रास्ते को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों में आज विवाद गंभीर रूप उस वक्त धारण हो गया, जब बातचीत का सिलसिला तू-तू मैैं-मैं से चलते हुए हाथापाई पर जा पहुंचा। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट-पत्थर और जमकर लाठियां बरसाई गई। दरअसल मामला गुरुद्वारे को जाने वाले रास्ते पर दूसरे पक्ष की ओर से दीवार करने को लेकर हुए विवाद का है। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
टकराव में जख्मी मनजीत कौर ने आरोप लगाया कि एसजीपीसी की ओर से आए लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया और उन्हें जख्मी कर दिया। इस हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने मांग की कि स्थानीय गुरुद्वारे को जाने वाला रास्ता खोला जाए। हरपाल सिंह एसजीपीसी ने कहा कि यह 17 एकड़ जमीन एसजीपीसी की है, जिसका प्रबंध लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी देख रही है। जिसे लेकर हाइकोर्ट की ओर से प्रबंध अपने हाथ में लेने के आदेश दिए हैं। लेकिन आज यहां स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों की ओर से शोर मचा दिया। जबकि इनका मुख्य गेट दूसरी तरफ से है, जिन्होंने गलत तरीके से यहां गेट निकाला है। वह सुबह से यहां बैठे हैं। जबकि दूसरा पक्ष एसजीपीसी प्रधान के पास भी जा चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उन पर गुरुद्वारा साहिब की छत पर रखे पत्थरों से हमला कर दिया। वह सिर्फ अपनी जमीन चाहते हैं।
लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य गुरुद्वारा माता गुजरी साहिब का मसला एसजीपीसी ने बहुत आगे पहुंचा दिया है। हमने इनसे गुरुद्वारा साहिब के लिए रास्ता छोडऩे की प्रार्थना की, लेकिन इनकी ओर से हमला कर दिया। इससे संगतों पर बुरा असर पड़ा है। जबकि एसजीपीसी को गुरू घर की इस जगह को गुरू घर को दे देना चाहिए। एसएचओ कुलवंत सिंह ने कहा कि यह 17 किले जमीन एसजीपीसी की है। जिस पर लोगों ने मकान बना लिए, जिसे लेकर विवाद है। स्थानीय लोग एसजीपीसी प्रधान के पास गए हैं, जिस पर कल विचार किया जाए। कानून व्यवस्था को लेकर विवाद नहीं होने दिया जाएगा। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद के चलते समस्त इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया है।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।