+

अपने शादी के दिन जमके नाची दुल्हन, देखता रह गया दूल्हा, वीडियो हुआ वायरल

DJ बजाकर दूल्हा-दुल्हन के घरवाले और रिश्तेदार नाचना स्टार्ट कर देते हैं सबको डांस करता देख दुल्हन भी अपने आपको रोक नहीं पाती है जिसके बाद वो अपनी कुर्सी से उठकर डांस करना शरू कर देती है दुल्हन को डांस करता देख दूल्हा पहले उसको देखता है फिर अपनी बीबी की डांस को देखकर मुस्कुराने लगता है|
अपने शादी के दिन जमके नाची दुल्हन, देखता रह गया दूल्हा, वीडियो हुआ वायरल
जब भी आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तब आपके वीडियो रिकमेंड मे भी शादी और उस से जुड़े वीडियो आते होंगे कभी दूल्हा अपनी हरकतों तो कभी दूल्हन अपनी खूबसूरती के कारण सोशल मीडिया मे चर्चे का विषय बन जाती है| एक ऐसी ही शादी आजकल ट्रेंडिग मे हैं वायरल हो रहे वीडियो मे एक दूल्हा-दुल्हन है शादी के पहले दिन ही दुल्हन ने दूल्हा के सामने डांस करके सबको हैरत मे डाल दिया दूल्हा तो सिर्फ अपनी आखों से अपनी होने वाली दुल्हन देखते रहा| इस पुरे वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है| 

वायरल हो रहे वीडियो को देख कर पता चलता है कि जैसे कुछ टाइम पहले ही जयमाला का समाप्त हुआ हो जयमाला के बाद ही DJ बजाकर दूल्हा-दुल्हन के घरवाले और रिश्तेदार नाचना स्टार्ट कर देते हैं सबको डांस करता देख दुल्हन भी अपने आपको रोक नहीं पाती है जिसके बाद वो अपनी कुर्सी से उठकर डांस करना शरू कर देती है दुल्हन को डांस करता देख दूल्हा पहले उसको देखता है फिर अपनी बीबी की डांस को देखकर मुस्कुराने लगता है| 



शादी में दुल्हन के डांस करने का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं लेकिन अपनी ही शादी में जिस तरीके से दुल्हन डांस कर रही उसको देखकर किसी को भी हंसी आ जाए। दूल्हा-दु्ल्हन का ये वायरल वीडियो इंस्टाग्राम के i_love_yau_1430 नाम के अकाउंट से इंटेटनेट पर शेयर किया गया है अभी तक वीडियो को लाखों की तादाद में व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं| 
facebook twitter instagram