देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
दुल्हन के भाई ने बीच मंडप दूल्हे से कहा कुछ ऐसा, पंडितजी भी ठहाके लगाते आए नजर
Bride Groom Viral Video : शादियों के सीजन में लोग सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। न केवल दूल्हा-दुल्हन, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों का भी ध्यान उनके पहनावे और वे शादी को मजेदार बनाने (Bride Groom Viral Video) के लिए आकर्षित कर रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन के रोमांचक एंट्री और मंडप के दौरान उनकी मौज-मस्ती के लिए भी बहुत से वीडियो वायरल हो रहे है। वही लोग शादी में डांस परफॉर्मेंस की वीडियो का भी लुत्फ उठा रहे हैं। हाल ही में, एक मज़ेदार वीडियो पोस्ट किया गया था जहाँ दुल्हन के भाई ने दूल्हे को मंडप में सबके सामने ही फंसा दिया और ये वीडियो देखते ही लोगों की हंसी छूट रही है।
यहां देखें दुल्हन के भाई का निराला अंदाज
View this post on Instagram
Courtesy : वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theshaadiswag नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
सोशल मीडिया पर जिस वीडियो की चर्चा हर कोई कर रहा है उसमें एक शादी हो रही है। दूल्हा और दुल्हन (Bride Groom Viral Video) एक साथ मंडप में फेरों के लिए बैठे हुए है। दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले भी उनके साथ हैं. फिर, दुल्हन का छोटा भाई पंडितजी से कुछ ऐसी बात कहता है जिसे सुनकर पंडितजी के भी ठहाके (Bride Groom Viral Video) छूट जाते है। भाई पंडितजी से कहता है, 'मैं ये कह रहा था आप ये वचन भी ले लो कि दीदी जब सोकर उठे तो चाय जीजाजी बनाकर लाएं।' इससे शादी में मौजूद सभी लोग हंस पड़े, जिसमें दूल्हा, दुल्हन और पंडितजी भी शामिल थे।
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

जब दुल्हन के छोटे भाई ने ये शब्द कहे तो दूल्हा शर्म से लाल हो गया और बाकी सभी ने इस पर बहुत ठहाके (Bride Groom Viral Video) लगाए। किसी ने यह वीडियो इंस्टाग्राम @theshaadiswag नाम के अकाउंट से पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'जब आप चाहते हो कि आपकी बहन ससुराल में रानी की तरह रहे।' कुछ लोग सोचते हैं कि यह सचमुच (Bride Groom Viral Video) हास्यास्पद है। बहुत से लोगों ने इस पर रिएक्शन भी दिए है और कुछ के कमेंट्स पढ़कर तो आपको भी हंसी आ जाएगी।