दुल्हन की बहन लगेगी शादी में सबसे झकास, पहन लें Bhumi Pednekar के ये Best Lehenga Designs
अगर आप अपनी बहन की शादी में बिजलियां गिराने के इरादे से तैयार होना चाहती हैं, तो आपको भूमि के इस व्हाइट लंहगे पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए
इसे पहनने के बाद आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी, इसके साथ टर्टलनेक लेस वर्क ब्लाउज लुक में चार-चांद लगा रहा है
अगर आप बोल्ड अदाओं से कमाल दिखाने वाली हैं, तो आपको भूमि के इस ब्लाउज को जरूर कॉपी करना चाहिए, इसके साथ सिंपल फ्लिक्स हेयर स्टाइल शानदार लगेगा
अगर अपनी दीदी की शादी में जलपरी दिखने का प्लान है, तो आपको इस मरमेड लहंगा को आज ही कॉपी कर लेना चाहिए
अपनी टेलर दीदी को ये डिजाइनर लहंगा दिखाकर आप शादी में कमाल की दिखेंगी, भूमि ने इस लहंगे के ब्रालेट शेल डिजाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया है
भूमि को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वह अभी-अभी समुंद्र से गोते लगाकर आ रही हैं, इसके साथ उनका मिनिमल मेकअप और सिंपल स्टड्स बहुत ही प्यारे लग रहे हैं
अगर आप दीदी के देवर की नजरों में आना चाहती हैं, तो आपके लिए भूमि का ये सुपर क्लासी वेलवेट लहंगा बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है
हल्की सर्दी वाले इस मौसम के लिए हेना कलर का ये लहंगा परफेक्ट है
भूमि ने इसे मिरर वर्क ट्यूब ब्लाउज के साथ पेयर करके अपने क्लास में चार-चांद लगा लिए हैं, साथ में गोल्डन चोकर जूलरी पेयर करके उनका स्टाइल गेम नेक्स्ट लेवल पर जा चुका है
अगर आप राजस्थानी गोरी दिखना चाहती हैं, तो आपको भूमि के इस पर्पल प्लीटेड लहंगा से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए, इस आउटफिट की खासियत है कि इसे रिक्रिएट करना बहुत ही इजी है
बहन की शादी में इसे पहनकर आप बहुत खूबसूरत लगने वाली हैं, इसके साथ मल्टीकलर इंब्रायड्री वाला ये ब्लाउज लुक को कंप्लीट करने का काम कर रहा है
साथ में एक्ट्रेस ने बंजारा जूलरी सेट को पेयर किया है, जो काफी यूनिक लुक दे रहा है