टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विरोध के बीच संभली कैप्टन सरकार, प्रदूषण काबू करने के लिए पर्यावरणविद् संत सींचेवाल को पुन: सौंपी जिम्मेदारी

कैप्टन सरकार ने संत बलबीर सिंह सींचेवाल से पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य के रूप में 24 घंटों के दौरान पुन: नियुक्ति कर दी।

06:39 PM Dec 02, 2018 IST | Desk Team

कैप्टन सरकार ने संत बलबीर सिंह सींचेवाल से पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य के रूप में 24 घंटों के दौरान पुन: नियुक्ति कर दी।

लुधियाना-कपूरथला : कैप्टन सरकार ने संत बलबीर सिंह सींचेवाल से पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सदस्य के रूप में 24 घंटों के दौरान पुन: नियुक्ति कर दी।

Advertisement

इससे पहले सरकार ने संत सींचेवाल को पर्यावरण चिंतक के पैनल से रूखसत कर दिया था और उनके स्थान पर बाबा सेवा सिंह खंडूर साहिबवालों को पैनल में शामिल किया था लेकिन अब दोनों बड़े वातावरण प्रेमी बोर्ड में शामिल होंगे। यह नयुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।

पंजाब के तीन मंत्रियों ने की नवजोत सिंह सिद्धू से इस्तीफे की मांग

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन ने पीपीसीबी के पैनल में एक की जगह दो पर्यावरणविद् शामिल करने के निर्देश दिए थे। पहले से तय नियमों के मुताबिक पैनल में एक पर्यावरणविद् होता था, लेकिन अब बोर्ड दो पर्यावरणविदों को पैनल में ले रहा है। यह फैसला वातावरण प्रदूषण रोकने के लिए किए गए कामों को और प्रभावी बनाएगा। पैनल में संत सींचेवाल के अलावा निशान-ए-सिखी चेरिटेबल ट्रस्ट, खडूर साहिब के चेयरमैन बाबा सेवा सिंह शामिल हैं।

स्मरण रहे कि बोर्ड में चेयरमैन समेत 18 सदस्य होते हैं। इनमें से 5 पंजाब सरकार के अलग-अलग विभागों के प्रशास्निक सचिव, 5 स्थानीय अथॉरिटी के नुमाइंदे, 4 नुमाइंदे उद्योग, व्यापार, खरीद कर और मत्स्यपालन से, 2 सदस्य राज्य सरकार की तरफ से चलाए जाते कारपोरेशनों से और 1 मेंबर सचिव होता है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article