Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ इस मामले में भी नंबर-1 हैं भारतीय टीम के कप्तान

वहीं तीसरे स्थान पर जिस खिलाड़ी का नाम आता है वो भी श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू है. उन्होंने 261 रन बनाए हैं. वही विराट कोहली इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 255 रन बनाए हैं.

04:07 PM Aug 23, 2022 IST | Desk Team

वहीं तीसरे स्थान पर जिस खिलाड़ी का नाम आता है वो भी श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू है. उन्होंने 261 रन बनाए हैं. वही विराट कोहली इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 255 रन बनाए हैं.

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला जब भी होने वाला होता है, तब ऐसा लगता है मानो,कोई त्यौहार का दिन तय हो गया हो. तरह-तरह की बातें शुरू हो जाती है. दोनों देश के संन्यास लिए हुए खिलाड़ी बयानबाजी शुरु कर देते है कि हमारे खिलाड़ी ज्यादा बेहतर तो हमारे खिलाड़ी. पर इन सब का रिजल्ट तब सामने आ जाता है जब दोनों के बीच कोई एक टीम जीत हासिल करती है. 
Advertisement
वैसे खिलाड़ी की बात हो रही है तो मैं आपको बता दूं कि दुनिया में कई जबरदस्त बल्लेबाज हुए और अभी भी है पर कुछ ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ सफलता हासिल की है. वहीं एशिया कप की बात कर लें तो इसमें भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी अन्य एशियाई देश का बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया है पर फिर भी भारत के रोहित शर्मा इस मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान को एशिया कप में काफी ज्यादा धोया है.
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 367 रन बनाएं है. वहीं रोहित के बाद श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा का नाम आता है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 306 रन बनाए. रोहित और संगकारा ही ऐसे दो खिलाड़ी है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 300 से ज्यादा रन बनाएं हैं.
वहीं तीसरे स्थान पर जिस खिलाड़ी का नाम आता है वो भी श्रीलंका के ही पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू है. उन्होंने 261 रन बनाए हैं. वही विराट कोहली इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 255 रन बनाए हैं. हालांकि इस रिकॉर्ड में विराट इस साल दुसरे स्थान पर पहुंच सकते हैं क्योंकि उन्हें तीसरे स्थान पर पहुंचने के लिए 7 रन चाहिए और दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मात्र  52 रन की जरूरत है, तो वो चाहें तो आराम से 28 तारीख को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 52 रन बना सकते है. 
पर फिलहाल विराट के फॉर्म को लेकर भारतीय टीम में चिंताएं बढ़ी हुई है. पर उम्मीद यही रहेगी की कोहली अपना विराट रूप दिखाएंगे. वहीं रोहित के रहते पाकिस्तान के खिलाफ आजतक भारत टी 20 में 6 मैच जीता है और सिर्फ 2 हार का सामना किया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा भारी है. 
Advertisement
Next Article